scriptThis actor had become uncontrollable while getting intimate with Jaya | जया प्रदा से इंटीमेट होते वक्त बेकाबू हो गया था ये एक्टर, एक्ट्रेस ने सबके सामने ही मारा था जोरदार थप्पड़ | Patrika News

जया प्रदा से इंटीमेट होते वक्त बेकाबू हो गया था ये एक्टर, एक्ट्रेस ने सबके सामने ही मारा था जोरदार थप्पड़

locationनई दिल्लीPublished: Oct 31, 2021 02:05:26 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

फिल्म इंडस्ट्री में दलीप और अभिनेत्री जया प्रदा का एक किस्सा बेहद ही प्रसिद्ध है। ऐसा कहा जाता है कि एक फिल्म में जया और दलीप साथ में काम कर रहे थे। इस फिल्म में भी अभिनेता नेगेटिव रोल निभा रहे थे। उन्हें जया संग एक इंटीमेंट सीन देना था। दलीप और जया के बीच सीन शुरू हो गया। लेकिन अचानक से जया अनकंफर्टेबल होने लगी और उन्होंने महसूस किया की उनके को-एक्टर सीरियस हो गए हैं।

jaya-prada-dalip-tah
फिल्मों में काम करने वाले स्टार्स को स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से सीन देने पड़ते हैं. कई बार इन स्टार्स को ऐसे सीन भी शूट करने पड़ते हैं, जिनमें वे काफी असहज हो जाते हैं. आज हम आपको उस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि रेप सीन शूट करने के दौरान बेकाबू हो गया था. अभिनेत्री ने सेट पर ही सबके सामने इस अभिनेता को जोरदार तमाचा मारा था.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.