नई दिल्लीPublished: Oct 31, 2021 02:05:26 pm
Sneha Patsariya
फिल्म इंडस्ट्री में दलीप और अभिनेत्री जया प्रदा का एक किस्सा बेहद ही प्रसिद्ध है। ऐसा कहा जाता है कि एक फिल्म में जया और दलीप साथ में काम कर रहे थे। इस फिल्म में भी अभिनेता नेगेटिव रोल निभा रहे थे। उन्हें जया संग एक इंटीमेंट सीन देना था। दलीप और जया के बीच सीन शुरू हो गया। लेकिन अचानक से जया अनकंफर्टेबल होने लगी और उन्होंने महसूस किया की उनके को-एक्टर सीरियस हो गए हैं।