scriptWhen Hema Malini gave ultimatum to Dharmendra for marriage | जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दिया अल्टीमेटम, फिर हुआ था कुछ ऐसा... | Patrika News

जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दिया अल्टीमेटम, फिर हुआ था कुछ ऐसा...

Published: Oct 31, 2021 01:31:48 pm

Submitted by:

Archana Pandey

हेमा मालिनी में बताया था कि मेरे घरवाले धर्मेंद्र से शादी के एकदम खिलाफ थे। इसकी वजह उनका पहले से शादीशुदा होना था। लेकिन मैं किसी अन्य से शादी नहीं करना चाहती थी।

When Hema Malini gave ultimatum to Dharmendra for marriage
Hema Malini gave ultimatum to Dharmendra
नई दिल्ली। When Hema Malini gave ultimatum to Dharmendra for marriage: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड (Hema Malini and Dharmendra) परफेक्ट कपल हैं और दोनों के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। लेकिन कभी दोनों को शादी के लिए बड़े पापड़ बेलने पड़े थे। एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन धर्मेंद्र पहले से शादी शुदा थे इसलिए हेमा के परिवार वाले दोनों की शादी के खिलाफ थे। ऐसे में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को अल्टीमेटम दे दिया (When Hema Malini gave ultimatum to Dharmendra) था। इस बात खुसाला हेमा ने खुद किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.