जब भीड़ ने किया अजय देवगन पर हमला, तब 150 फाइटर लेकर पहुंच गए थे पिता वीरू
Published: Oct 31, 2021 09:38:53 am
अजय देवगन शांत स्वभाव के माने जाते हैं और अक्सर शांत रहने की बात कहते हैं। लेकिन इसके बाद भी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था, जिसके बाद अजय के पिता वीरू देवगन बचाने के लिए 150 फाइटर लेकर पहुंच गए थे।


Ajay Devgan with Veeru Devgan
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्शन हीरो अजय देवगम (Ajay Devgan) ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। अजय देवगन शांत स्वभाव के माने जाते हैं और अक्सर शांत रहने की बात कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इतने शांत स्वाभाव के अजय पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया था और क्यों किया था। जिसके बाद अजय के पिता वीरू देवगन उन्हें बचाने के लिए 150 फाइटर लेकर पहुंचे थे। इस बारे में खुद अजय ने खुलासा किया था।