scriptTwinkle Khanna reveals how she and Akshay Kumar splits bills of home | ट्विंकल खन्ना, पति अक्षय कुमार के साथ करती हैं बिल स्प्लिट, बच्चों की पढ़ाई को लेकर कही ये बात | Patrika News

ट्विंकल खन्ना, पति अक्षय कुमार के साथ करती हैं बिल स्प्लिट, बच्चों की पढ़ाई को लेकर कही ये बात

Published: Dec 01, 2021 06:38:03 pm

Submitted by:

Archana Pandey

ट्विंकल के लेटेस्ट वीडियो में उनकी मेहमान एक्ट्रेस काजोल बनीं, जिसके के साथ उन्होंने कई दिलचस्प बातें। इस दौरान ट्विंकल खन्ना ने खुलासा करते हुए बताया कि वो अक्षय के साथ बिल स्प्लिट करती हैं।

Twinkle Khanna reveals how she and Akshay Kumar splits bills of home
Twinkle Khanna and Akshay Kumar
नई दिल्ली: एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना जहां बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक हैं। वहीं, दोनों अपने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली बच्चों का भी खूब ध्यान रखते हैं। दोनों अपने प्रेम आपसी सामंजस्य से सालों से अपना परिवार चला रहे हैं। ऐसे में ट्विंकल खन्ना ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसके बारे में कोई सोच ही नहीं सकता है। आइये जानते हैं इस बारे में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.