नई दिल्लीPublished: Jun 29, 2021 09:22:04 am
Pratibha Tripathi
जब वहीदा रहमान (Waheeda Rehman)अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan )को थप्पड़ मारने को हो गई मजबूर। यह किस्सा आज भी लोगों के दिमाग में छाया हुआ है। आइए आपको बताते हैं साल 1971 की किस्सा।
नई दिल्ली। 50-60 दशक की एक्ट्रेस में जिस दौरान मुमताज से लेकर आशा पारेख जैसी एक्ट्रेस राज किया करती थीं उस दौरान वहिदा रहमान(Waheeda Rehman) भी उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक थीं। वहिदा रहमान(Waheeda Rehman) की हर फिल्म में उनकी अदाएगी करोड़ों लोगों को अपना दिवाना बना लेती थी। इसके चलते हर बड़ा एक्टर भी उनके साथ काम करने के लिए खड़ा रहता था लेकिन इसी के बीच ऐसा क्या हुआ जब वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) को थप्पड़ मारने को हो गई मजबूर। यह किस्सा आज भी लोगों के दिमाग में छाया हुआ है। आइए आपको बताते हैं साल 1971 की किस्सा।