scriptWaheeda Rehman Slap To Amitabh Bachchan Film Reshma Aur Shera | इस एक्ट्रेस ने सेट पर Amitabh Bachchan को मारा था जोरदार थप्पड़, सेट पर छा गया सन्नाटा | Patrika News

इस एक्ट्रेस ने सेट पर Amitabh Bachchan को मारा था जोरदार थप्पड़, सेट पर छा गया सन्नाटा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2021 09:22:04 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

जब वहीदा रहमान (Waheeda Rehman)अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan )को थप्पड़ मारने को हो गई मजबूर। यह किस्सा आज भी लोगों के दिमाग में छाया हुआ है। आइए आपको बताते हैं साल 1971 की किस्सा।

waheedarehman_slap_amitabh_bachchan.jpg
Amitabh Bachchan slapped by Waheeda Rehman

नई दिल्ली। 50-60 दशक की एक्ट्रेस में जिस दौरान मुमताज से लेकर आशा पारेख जैसी एक्ट्रेस राज किया करती थीं उस दौरान वहिदा रहमान(Waheeda Rehman) भी उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक थीं। वहिदा रहमान(Waheeda Rehman) की हर फिल्म में उनकी अदाएगी करोड़ों लोगों को अपना दिवाना बना लेती थी। इसके चलते हर बड़ा एक्टर भी उनके साथ काम करने के लिए खड़ा रहता था लेकिन इसी के बीच ऐसा क्या हुआ जब वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) को थप्पड़ मारने को हो गई मजबूर। यह किस्सा आज भी लोगों के दिमाग में छाया हुआ है। आइए आपको बताते हैं साल 1971 की किस्सा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.