फिल्म के अंदर से बाहर तक मंच पर अब वो परोसा जाता है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। इसका सबसे सटीक उदाहरण है फिल्म के पोस्टर। हमेशा से ही बैनर या पोस्टर किसी भी चीज की ब्रांडिग या उसके ऐड के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों की बात करें तो ट्रेलर के अलावा ये वो दूसरी चीज होती है जो लोगों को अपनी बात कहने के लिए राजी करती है।
अब अगर फिल्म बोल्ड सीन या न्यू जनरेशन को फोकस्ड करके बनी है तो जाहिर सी बात है पोस्टर पर भी उसका कुछ असर तो देखने को मिलता है। यही वजह है कि सेलेब्स महज एक पोस्टर के लिए किसिंग सीन या फिर बोल्ड सीन देने के लिए बाध्य होते हैं।
यह भी पढ़ेंः स्कूल के ज़माने में ऐसी दिखती थी दिशा पाटनी, तस्वीरें देख हैरान रह जाएंगे आप आज की इस स्टोरी में हम उन सेलेब्स पर नजर डालने जा रहे हैं जिन्होंने एक पोस्टर के लिए किसिंग सून शूट किया है। इस लिस्ट में कियारा आडवाणी से लेकर दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। आइए डालते हैं एक नजर-
1-इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है कियारा आडवाणी का जिन्होंने फिल्म कबीर सिंह के पोस्टर के लिए खासकर किसिंग सीन शूट किया था।
2- साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म बेफिक्रे में रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने भी लिपलॉक शूट किया था।



