इतने सालों से इंडस्ट्री में लगातार काम करते हुए दिशा में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। जबसे उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा है तब उनमें जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। फिटनेस फ्रीक दिशा पाटनी हमेशा से ही ऐसी नहीं दिखाई देती थी। उनके कॉलेज डेज की फोटोज देखकर लोग आज भी दंग रह जाते हैं।
जाहिर है लगातार एक्सरसाइज, जिम, डाइट के चलते उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है। दिशा पाटनी की फिल्मों में आने से पहले की तस्वीरें जिसमें उन्हें देखकर पहचानना मुश्किल हो सकता है। दिशा के लुक में बदलाव उनकी फिल्मों में साफ तौर पर नजर आया है।


यह भी पढ़ेंः इंडियन मॉडल कहे जाने से भड़क गईं तनुश्री दत्ता, बोली- 'मैं मिस इंडिया यूनिवर्स हूं' यह फिल्म इस वजह से भी चर्चा में रही थी क्योंकि ऐसी भी कई खबरें सामने आती रहती हैं कि दिशा और टाइगर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने इंडस्ट्री के दबग खान यानि कि सलमान खान के साथ भी भारत में काम किया है। आने वाले वक्त में दिशा पाटनी के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

