scriptWhen Actress Mumtaz saved Rajesh Khanna from the mob | जब भीड़ में लोग फाड़ने लगे राजेश खन्ना के कपड़े, तब इस एक्ट्रेस ने बचाई थी जान | Patrika News

जब भीड़ में लोग फाड़ने लगे राजेश खन्ना के कपड़े, तब इस एक्ट्रेस ने बचाई थी जान

Published: Dec 04, 2021 12:20:22 pm

Submitted by:

Archana Pandey

जब राजेश खन्ना को भीड़ ने घर लिया और वो मदद के लिए पुकारने लगे, लेकिन भीड़ में उनकी आवाज दब गई। यह सब कुछ मिनट तक चलता रहा। अचानक फिल्म की एक्ट्रेस मुमताज भीड़ में आगे बढ़ीं और उनकी जान बचाई।

When Actress Mumtaz saved Rajesh Khanna from the mob
Rajesh Khanna
नई दिल्ली: अपने रोमांटिक और रूमानी अंदाज के लिए फेमस राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के लोग इस कदर दीवाने हुआ करते थे कि उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे। इसलिए वो कही भी जाते थे, तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ जाती थी। ऐसे में एक बार उनका आउटडोर शूटिंग करना उन्हीं के लिए मंहगा पड़ गया और उनकी जान पर बन आई। दरअसल उन्हें भीड़ ने घेर लिया, इसके बाद लोग उनके कपड़े फाड़ने लगे। ऐसे एक एक्ट्रेस ने उनकी जान बचाई थी। आइये जानते हैं इस किस्से के बारे में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.