scriptwhen angry-sunil-dutt-shouted-at-sanjay-dutt-for-eating-on-set | जब गुस्से में सुनीत दत्त ने बेटे संजय दत्त के मुंह से निकलवा लिया था खाने का निवाला | Patrika News

जब गुस्से में सुनीत दत्त ने बेटे संजय दत्त के मुंह से निकलवा लिया था खाने का निवाला

locationनई दिल्लीPublished: Oct 06, 2021 01:28:54 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

सुनील दत्त अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। वह बेटे संजय दत्त पर अपनी जान छिड़कते थे। लेकिन एक बार उन्हें इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने संजय दत्त के मुंह से खाने के निवाला निकलवा दिया था।

sanjay_dutt_sunil_dutt_1.jpg
sanjay dutt sunil dutt
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त अब भले ही इस दुनिया में नहीं हों लेकिन उन्हें हमेशा उनके शानदार काम के लिए याद किया जाता है। अपनी एक्टिंग से उन्होंने लाखों दिलों में जगह बनाई थी। सुनील दत्त का फिल्मी करियर सफल रहा था। फिल्मों के साथ-साथ राजनीति के मैदान में भी उन्होंने सफल पारी खेली थी। हालांकि, प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रहे। ये तो सभी जानते हैं कि सुनील दत्त अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। वह बेटे संजय दत्त पर अपनी जान छिड़कते थे। लेकिन एक बार उन्हें इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने संजय दत्त के मुंह से खाने के निवाला निकलवा दिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.