scriptWhen Raaj Kumar said to Govinda let actress dance Subhash Ghai reveals | अरे भाई एक्ट्रेस को भी डांस करने दिया करो- जब गोविंदा से बोले राजकुमार, सुभाष घई ने सुनाया था किस्सा | Patrika News

अरे भाई एक्ट्रेस को भी डांस करने दिया करो- जब गोविंदा से बोले राजकुमार, सुभाष घई ने सुनाया था किस्सा

Published: Nov 15, 2021 11:48:38 am

Submitted by:

Archana Pandey

साल 1988 की जब गोविंदा सुपरस्टार राज कुमार के साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान गोविंदा को भी राजकुमार के बेबाकीपन और उनके तेवर का शिकार होना पड़ा था।

When Raaj Kumar said to Govinda let actress dance Subhash Ghai reveals
Raaj Kumar and Govinda
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार रहे राजकुमार (Raaj Kumar) आज भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाए हुए हैं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ राजकुमार अपने अंदाज और बेबाकपन के लिए भी खूब जाने जाते थे। उन्हें जो भी करना या बोलना होता था वो बस कलाकारों के सामने कर देते थे। फिर चाहें उन्हें अच्छा लगे या बुरा। उनके इस व्यवहार को हर कोई बखूबी जानता था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.