scriptWhen people said you will never be a hero, Shah Rukh Khan gave reply | जब शाहरुख खान से कहते थे लोग, तुम कभी हीरो नहीं बन पाओगे', किंग खान देते थे ये जवाब | Patrika News

जब शाहरुख खान से कहते थे लोग, तुम कभी हीरो नहीं बन पाओगे', किंग खान देते थे ये जवाब

Published: Nov 14, 2021 08:53:29 pm

Submitted by:

Archana Pandey

'जब मैं मुंबई आया था तो मुझे सिर्फ एक्टिंग का शौक था। मैं प्रतिभाशाली नहीं था जैसे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली खेल में हैं, दिलीप साहब और बड़े दिग्गज अभिनेता एक्टिंग में प्रतिभाशाली रहे।

When people said you will never be a hero, Shah Rukh Khan gave reply
Shah Rukh Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज जिस मुकाम पर हैं, वहां बहुत ही कम लोग पहुंच पाते हैं। यहां तक पहुंचना खुद शाहरुख खान के लिये भी आसान नहीं था। शाहरुख को यहां तक पहुंचने के बहुत मुश्किलें और परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा उन्हें लोगों की भी बातें भी सुननी पड़ी थी। संघर्ष के दिनों में लोग उनसे कहते थे कि तुम कभी हीरो नहीं बन पाओगे। तुम कहीं से भी हीरो जैसे नहीं लगते हो। जानते हैं इसके जबाव में शाहरुख लोगों से क्या कहते थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.