जब रणबीर और रणवीर की तुलना पर दीपिका पादुकोण से पूछा गया सवाल, जबाव सुनकर सब रह गए थे हैरान
Published: Nov 14, 2021 04:56:24 pm
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच बेहद क्यूट सी बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं। वहीं, कभी दीपिका पादुकोण की कैमेस्ट्री रणबीर कपूर के साथ भी काफी अच्छी थी। ऐसे में रणबीर और रणवीर की तुलना पर दीपिका पादुकोण से एक सवाल किया था।


Deepika Padukone with Ranbir and Ranveer
नई दिल्ली। When Deepika Padukone gave answer on comparison of Ranbir and Ranveer: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone and Ranveer Singh) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से एक है। दोनों दोनों के बीच बेहद क्यूट सी बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं। वहीं, कभी दीपिका पादुकोण की कैमेस्ट्री रणबीर कपूर के (Ranbir Kapoor) साथ भी काफी अच्छी थी। ऐसे में रणबीर और रणवीर (Ranbir and Ranveer) की तुलना पर दीपिका पादुकोण से एक सवाल किया था। जिसका दीपिका ने इतना बोल्ड जबाव दिया था कि सब लोग सुनकर हैरान रह गए थे। आइये जानते हैं उस जबाव के बारे में।