scriptWhy Rajesh Khanna diverted his baraat to Anju Mahendru's home | Rajesh Khanna Death Anniversary: जब राजेश खन्ना ने एक्स-गर्लफ्रेंड के घर के सामने से निकाली बारात | Patrika News

Rajesh Khanna Death Anniversary: जब राजेश खन्ना ने एक्स-गर्लफ्रेंड के घर के सामने से निकाली बारात

Published: Jul 18, 2021 02:18:06 pm

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के बारे में एक किस्सा चर्चित है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब राजेश ने डिंपल कपाड़िया से शादी की, तो अपनी बारात को पूर्व-गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू के घर के सामने आधे घंटे तक खड़ा रखा। बताया जाता है कि ऐसा करके वे अंजू को चिढ़ाना चाहते थे।

rajesh_khanna_love_story.png

मुंबई। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना जितना अपनी मूवीज के लिए मशहूर हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी। उनके अफेयर और शादी के किस्सों के भी खूब चर्चे रहे हैं। इन्हीं में से एक किस्सा है एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के साथ अफेयर का। कहा जाता है कि यह राजेश खन्ना का पहला अफेयर था। आज 18 जुलाई को उनकी पुण्यतिथि पर आइए जानते हैं कि क्यों राजेश ने अपनी बारात को अंजू के घर के सामने से निकाला और आधा घंटा वहीं खड़े रखा—

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.