नई दिल्लीPublished: Jul 18, 2021 12:15:56 pm
Shweta Dhobhal
आज दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की डेथ एनिवर्सरी है। राजेश खन्ना आज भी अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में जिंदा हैं। उनका फिल्मी सफर बेहद ही खूबसूरत रहा। राजेश खन्ना की पर्सनल लाइफ हमेशा ही तनाव में गुजरी। जानिए क्यों डिंपल कपाड़िया हो गई थीं काका से दूर।
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज दसवीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका देहांत 18 जुलाई 2012 में हुआ था। राजेश खन्ना बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता थे। जिन्होंने अपने काम से स्टारडम को कमाया। 70 और 80 के दशक में हर जगह राजेश खन्ना का ही नाम सुनाई देता था। अपने अभिनय से काका ने करोड़ों लोगों के दिलों में सालों तक राज किया। वहीं लड़कियों के बीच राजेश खन्ना को लेकर एक अलग ही तरह की दीवानगी देखने को मिलती थी। राजेश खन्ना की जिंदगी में सबसे बड़ा बदलाव तब आया जब उन्होंने खुद से 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया संग शादी कर ली। राजेश खन्ना के इस एक फैसले ने उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी।