Golden Globes 2022 Winners- विल स्मिथ और ऐंड्रयू गारफील्ड ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, ‘स्क्वॉड गेम’ का भी रहा जलवा
नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2022 01:03:52 pm
गोल्डन ग्लोब का 79वां संस्करण लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित किया गया था। जिसमें कोई दर्शक नहीं थे और इसका कोई सीधा प्रसारण या टेलीविज़न प्रसारण नहीं किया गया। गोल्डन ग्लोब के ट्विटर पेज पर विजेताओं की घोषणा की गई।
79वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globes 2022) का आखिरकार विवादों के बाद आयोजन किया गया। हालांकि, ये इवेंट न तो टेलीकास्ट हुआ और न ही इसके रेड कारपेट का आयोजन किया गया। बीती शाम टेलिविजन और फिल्म के सबसे नामी अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा हो गई है। एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड्स के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा की कैटेगिरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, ऐंड्रयू गारफील्ड (Andrew Garfield) को म्यूजिकल और कॉमेडी की कैटेगिरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं, फिल्म Dune को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड दिया गया है।