बुलंदशहर

हाईवे पर भाजपा विधायक के दामाद की ऑडी कार हवा में उछली, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

Highlights:
-विधायक के दामाद की कार दिल्ली से पहासू जाते समय एनएच 91 पर हादसा का शिकार हो गई
-हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे
-ऑडी कार का ड्राइवर और विधायक का दामाद घायल हो गए

बुलंदशहरMar 13, 2020 / 04:27 pm

Rahul Chauhan

बुलंदशहर। आगरा एत्मादपुर के भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान के दामाद की ऑडी कार शुक्रवार को आई-20 कार से टकरा गई। एनएच 91 पर दो कारों में हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि विधायक के दामाद प्रतीक की कार दो बार पलटे खाकर रॉन्ग साइड जा गिरी। जिसमें कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें

यूपी में महामारी घोषित, पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

जानकारी के अनुसार विधायक के दामाद की कार दिल्ली से पहासू जाते समय एनएच 91 पर खुर्जा बाईपास पर हादसा का शिकार हो गई। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। वहीं घटना में ऑडी कार का ड्राइवर और विधायक का दामाद घायल हो गए। वहीं हादसे होने के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया।
बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ऑडी कार व आई-20 के मध्य टक्कर हो गयी थी। जिसमें ऑडी कार चालक प्रवीण घायल हो गया है। जिसको हायर सेन्टर दिल्ली रेफर किया गया है। दोनो पक्षों की प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल क्रेन मंगाकर छतिग्रस्त कारों को हटवाया और हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारू कराया। उधर, पुलिस ने आई-20 कार के चालक को हिरासत में ले लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.