scriptनवंबर में होनी है शादी, लेह-लद्दाख में तैनात जवान लापता, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी | Army jawan missing in Leh Ladakh | Patrika News
बुलंदशहर

नवंबर में होनी है शादी, लेह-लद्दाख में तैनात जवान लापता, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

लापता फौजी के घर में छाया मातम परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

बुलंदशहरMay 17, 2018 / 02:00 pm

Ashutosh Pathak

army
बुलंदशहर। देश की सेवा के लिए जिस घर ने देश को तीन-तीन जवान दिए उस घर के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्योंकि परिवार का एक बेटा बीती शाम से लापता है। दरअसल लेह लद्दाख में तैनात कुलदीप अपने साथियों के साथ बस से रिकवरी के लिए जा रहे थे। तभी अचानक उनकी बस खाई में जा गिरी, जिसके बाद से कुलदीप की कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें

अब मेट्रो में नहीं मिलेगा टोकन, इससे खुलेगा एंट्री गेट


कुलदीप मूल रुप से बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव बरौली का रहने वाले हैं। परिवारवालों के मुताबिक कुलदीप सबसे दुर्गम इलाका माने जाने वाले लेह में फील्ड वर्क शॉप की पोस्ट पर तैनात हैं। बीती शाम अपने दो सथियों के साथ गाड़ी से वो रिकवरी के निकले थे लेकिन रास्ते में रिकवरी के दौरान हादसा हो गया जिसमें एक फौजी की मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन कुलदीप का कोई अत-पता नहीं है। सेना के जवान कुलदीप को ढूंढने में जुटे हैं। वहीं कुलदीप के पिता ने बताया कि उसी दिन सुबह 10:30 बजे कुलदीप की माता ने कुलदीप से बात की थी। तब उसने सब कुछ सही सतामत होने की बात कही। लेकिन शाम को परिजनों हादसे की सूचना मिली। घटना की खबर सूनते ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें

योगी राज में पुलिस कर रही बड़ा खेल, इस बात पर भिड़ गए पुलिस वाले



आपको बता दें कि जवान के पिता सुरेंद्र ने हवलदार के पद से रिटायर हैं जबकि उनका दूसरा बेटा विपिन भी फौज में है। इतना ही नहीं उनका जमाई भी फौज में ही तैनात है। इसके साथ ही कुलदीप के पिता ने बताया कि नवंबर में कुलदीप की शादी होनी थी। कुलदीप के लापता होने से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरा गांव यही प्रार्थना कर रहा है की कुलदीप सही सलामत वापस घर आ जाए।

Home / Bulandshahr / नवंबर में होनी है शादी, लेह-लद्दाख में तैनात जवान लापता, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो