बुलंदशहर

भुट्टे चुराने के चक्कर में चली गई युवक की जान, हैरान कर देगी मौत की वजह

Highlights
– बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के बाजिदपुर बढ्ढा गांव की घटना
– युवक एक किसान के खेत से भुट्‌टे चाेरी करने गया था
– पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

बुलंदशहरMay 25, 2020 / 11:11 am

lokesh verma

बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर में एक युवक को भुट्टे चोरी करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। बताया जा रहा है कि युवक एक किसान के खेत से भुट्‌टे चाेरी करने गया था, लेकिन उसे खेत के चारों तरफ फैले बिजली के तार नजर नहीं आए और वह उनकी चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौत हो गई। वहीं, जब खेत मालिक ने युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना देने के बजाय उसने युवक के शव को ठिकाने लगा दिया। अब पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Lockdown: सीएम योगी से राहत की गुहार, व्यापारी बोले- हम पहले से ही मानसिक रूप से परेशान, सरकार ऐसा न करो

दरअसल, यह घटना बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के बाजिदपुर बढ्ढा गांव की है। जहां दलित युवक अमित एक आम के बाग में रखवाली करता था। बताया जा रहा है कि रविवार रात अमित चोरी की मंशा से एक किसान के खेत से भुटटे तोड़ने गया था। इसी दौरान वह खेत के चारों तरफ लगाए गए बिजली के तारो की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
सुबह खेत का मालिक जब अपने खेत पर पहुंचा तो अमित का शव खेत में पड़ा हुआ था। आरोप है कि किसान ने अमित के शव को मक्का के खेत से उठाकर पास में ईंख के खेत में ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने अमित के परिजनों की तहरीर पर आरोपी किसान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर किसान को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: बॉलीवुड अभिनेत्री के फ्लैट में घुसा युवक, घसीट-घसीटकर पीटा, जानिये क्यों-

Home / Bulandshahr / भुट्टे चुराने के चक्कर में चली गई युवक की जान, हैरान कर देगी मौत की वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.