बुलंदशहर

VIDEO: मतदान से पहले बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

बीजेपी सांसद को सिक्कों में तोलना पड़ा महंगा
बीजेपी प्रत्याशी को सिक्कों में तोला
प्रशासन ने नोटिस भेज कर मांगा जवाब

बुलंदशहरApr 03, 2019 / 03:35 pm

Ashutosh Pathak

मतदान से पहले बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

बुलन्दशहर। बुलन्दशहर में भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह को सिक्कों से तोलाना मंहगा पड़ गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बीजेपी प्रत्याशी को नोटिस भेजा गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी उम्मीदवार भोला सिंह को सिक्को से तोला जा रहा है वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और भोला सिंह को नोटिस जारी कर दिया। उप जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि नोटिस का अगर उचित जवाब नहीं आया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : VIDEO: जया के लिए पहले भगवान बाद में वोटर, मंदिर के बाद पहुंची दरगाह और इस तरह की पूजा

लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी डॉ भोला सिंह आजकल जिलेभर से सुर्खियां बटोर रहे हैं कहीं उनका जमकर विरोध हो रहा है। तो कहीं वह सिक्कों से तोले जा रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी डॉ भोला सिंह एक तराजू पर बैठे हुए हैं और दूसरी तरफ से उनको सिक्कों से तोले जा रहा है। जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें : प्रियंका गांधी के कपड़े को लेकर बीजेपी नेता की फिसली जुबान, दिया ऐसा बयान, कहा-स्कर्ट पहनकर…


ये भी पढ़ें : हेमा मालिनी के बाद अब जया प्रदा ने भी वोट के लिए किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर, आप भी देख कर रह जाएंगे दंग
 

 

Home / Bulandshahr / VIDEO: मतदान से पहले बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.