scriptBIG BREAKING: बीजेपी के खिलाफ आक्रोश, पार्टी कार्यालय के बाहर घमासान, केंद्रीय मंत्री और सांसद की गाड़ी रोककर किया प्रदर्शन | ghamasan out of bjp office,protest in front of union minister and mp | Patrika News
बुलंदशहर

BIG BREAKING: बीजेपी के खिलाफ आक्रोश, पार्टी कार्यालय के बाहर घमासान, केंद्रीय मंत्री और सांसद की गाड़ी रोककर किया प्रदर्शन

-बीजेपी कार्यालय पर घमासान
-भोला सिंह के खिलाफ प्रदर्शन
-उम्मीदवार को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठक

बुलंदशहरMar 15, 2019 / 12:33 pm

Ashutosh Pathak

bulandshar

बीजेपी कार्यालय के बाहर घमासान, केंद्रीय मंत्री और सासंद की गाड़ी रोककर किया प्रदर्शन

बुलंदशहर। 2019 चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक पार्टी अपने अपने प्रत्याशी उतारने में लगी हैं। वहीं बीजेपी ने अभी तक बुलंदशहर में अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। उम्मीदवार को लेकर गुरुवार को बुलंदशहर में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, बुलंदशहर प्रभारी और राज्य मंत्री अतुल गर्ग और प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन बुलंदशर पहुंचे। लेकिन इस बीच उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी में घमासान हो गया। जहां कुछ कार्यकर्ता मौजूदा सांसद भोला सिंह के खिलाफ नारेजाबी करने लगे बल्कि प्रदर्शन भी किया। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री और सासंद की गाड़ी के आगे आकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें : वेस्ट यूपी में अपनी पकड़ ज्यादा मजबूत करने के लिए मायावती ने खेला ये दांव

दरअसल बुलंदशहर के गंगा पुरम स्थित बीजेपी कार्यालय पर बृहस्पतिवार को बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा रहा और एक बंद कमरे में मीटिंग की गई। जिसमें जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री, चंद्र मोहन प्रदेश प्रवक्ता, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, सांसद भोला सिंह, जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल, जिलाध्यक्ष शिकारपुर, विधायक अनिल शर्मा, अनीता लोधी और कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे। सूत्रों की माने तो यह मीटिंग लोकसभा चुनाव में टिकट की मांग कर रहे लोगों की लिस्ट बनाई गई है और उनका इतिहास उनकी जमीनी हकीकत जानने के लिए यह मीटिंग बीजेपी कार्यालय पर की गई। बैठक खत्म होने के बाद जब जेपी नड्डा कार्यालय से निकले तभी कुछ लोग सासंद डॉ. भोला सिंह के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे लोग भोला सिंह से नाराज चल रहे हैं। इसी वजह से बीजेपी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन और हंगामा भी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें : BREAKING: बीजेपी के इस सासंद के खिलाफ गाजियाबद में मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी का आरोप

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भोला सिंह को अपना सांसद मामने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि अगर भोला सिंह को टिकट तो एक भी वोट नहीं। जाहिर है भोला सिंह के खिलाफ जनाक्रोश को देखते हुए बीजेपी हाई कमान बड़ा फैसला ले सकती है।

Home / Bulandshahr / BIG BREAKING: बीजेपी के खिलाफ आक्रोश, पार्टी कार्यालय के बाहर घमासान, केंद्रीय मंत्री और सांसद की गाड़ी रोककर किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो