scriptआईएसआई के एजेंट ने खोला ऐसा राज कि हरियाणा पुलिस की भी उड़ गई नींद, इन शहरों को दहलाने की थी तैयारी | isi agent revealed secrets for haryana | Patrika News
बुलंदशहर

आईएसआई के एजेंट ने खोला ऐसा राज कि हरियाणा पुलिस की भी उड़ गई नींद, इन शहरों को दहलाने की थी तैयारी

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कथित एजेंट जाहिद से देश की तमाम सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है। जाहिद के खिलाफ देशद्रोह की धारा लगाने की तैयारी पुलिस की तरफ से की जा रही है।

बुलंदशहरNov 02, 2018 / 10:42 am

virendra sharma

isi

आईएसआई के एजेंट ने खोला ऐसा राज कि हरियाणा पुलिस की भी उड़ गई नींद, इन शहरों को दहलाने की थी तैयारी

बुलन्दशहर. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कथित एजेंट जाहिद से देश की तमाम सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है। जाहिद के खिलाफ देशद्रोह की धारा लगाने की तैयारी पुलिस की तरफ से की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों की तरफ से की जा रही पूछताछ में जाहिद ने मेरठ केन्ट एरिया का नक्शा और सीक्रेट कोड आईएसआई को भेजने की बात कबूल कर ली है। सूत्रों की माने तो जाहिद ने मेरठ कैन्ट एरिया से नक्शे समेत कई सीक्रेट कोड जासूसी करने के बा इकटठे किये और पाकिस्तान को भेजे है। ये सीक्रेट कोड आर्मी के जवान व अधिकारियों को ही मालूम होते है।
एजेंसियों की तरफ से की जा रही पूछताछ के दौरान जाहिद ने कई राज उगले है। पूछताछ के दौरान जाहिद ने दुश्मन देश पाकिस्तान की पोल खोली है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई हरियाणा के रोहतक और हिसार में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी। अब यूपी के अलावा हरियाणा पुलिस भी अलर्ट हो गई है। हरियाण पुलिस अब यूपी आकर जाहिद से भी पूछताछ करने में जुट गई है। पुलिस यह भी जाचं कर रही है आखिर वह कौन सा एजेंट है, जो हरियाणा को दहलाने की तैयारी कर रहा था। जल्द ही रोहतक पुलिस मेरठ व बुलंदशहर जाकर एजेंट से पूछताछ करने की तैयारी में है। साथ ही इसी मामले में पहले रोहतक सेे जासूसी के आरोप में बंद गौरव से जेल में पूछताछ की जाएगी। गौरव को सोनीपत से पुलिस ने महिला आईएसआई एजेंट को सेना से संबंधित गोपनीय जानकारी देने के आरोप में पकड़ा था। इस दौरान खुलासा किया गया है कि पाकिस्तानी महिला को मेरठ के अलावा अंबाला कैंट की रेकी करने के बाद फोटो भेजी थी। गौरव पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही मोबाइल को तोड़ चुका था। जिसकी वजह से पुलिस आईएसआई एजेंट के संबंध में अधिक जानकारी हाथ नहीं लग सकी थी।
जांच एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में बताया कि जल्द ही रोहतक में एक और आईएसआई एजेंट से मिलना था। उसे रोहतक मिलने के लिए बुलाया गया था। ये हिसार और रोहतक में बड़ी आंतकी साजिश रचने की फिराक में थे। खुलासे के बाद रोहतक पुलिस अलर्ट हो गई है।
जाहिद पहले भी जा चुका है जेल

कोतवाली देहात क्षेत्र के भूड़ चौराहे से 27 अक्टूबर को खुर्जा नगर क्षेत्र के तरीनान मौहल्ला निवासी जाहिद पुत्र अलीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। जाहिद पर वर्ष 1999 में खुर्जा नगर के रहने वाले अफजल ने खुर्जा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने आईपीसी की धारा 459 लगायी थी। इसकी अपराध संख्या 571/99 है। जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। काफी लम्बे समय तक वह जेल में रहा। उसके खिलाफ अदालत में यह मुकदमा विचाराधीन बताया जा रहा है।

Home / Bulandshahr / आईएसआई के एजेंट ने खोला ऐसा राज कि हरियाणा पुलिस की भी उड़ गई नींद, इन शहरों को दहलाने की थी तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो