scriptUP POLICE: विवेक की हत्या के आरोप में फंसी पुलिस, डकैती का भी लगा आरोप, 5 दरोगा समेत 12 पुलिसवालों पर केस दर्ज | Loot FIR lodged against 12 policemen | Patrika News
बुलंदशहर

UP POLICE: विवेक की हत्या के आरोप में फंसी पुलिस, डकैती का भी लगा आरोप, 5 दरोगा समेत 12 पुलिसवालों पर केस दर्ज

लखनऊ में एप्पल के सेल्स मैनेजर की सिपाही ने गोली मारकर हत्या कर दी तो अब एक मामला सामने आया है। जिसमें कोर्ट के आदेश के बाद 5 दारोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों पर डकैती का केस दर्ज हुआ है।

बुलंदशहरOct 05, 2018 / 06:20 pm

Rahul Chauhan

police

UP POLICE: विवेक की हत्या के आरोप में फंसी पुलिस, डकैती का भी लगा आरोप, 5 दरोगा समेत 12 पुलिसवालों पर केस दर्ज

बुलंदशहर। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद यूपी पुलिस ने क्राइम रोकने और बदमाशों पर लगाम कसने के लिए ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए। जिसके बाद जहां एक तरफ पुलिस की वाह वाही हुई तो दूसरी तरफ बहुत से बदमाशों ने खौफ के चलते कोर्ट में सरेंडर भी किया। वहीं पिछले कुछ समय से यूपी पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। जहां एक तरफ लखनऊ में एप्पल के सेल्स मैनेजर की सिपाही ने गोली मारकर हत्या कर दी तो अब एक मामला बुलंदशहर जिले का सामने आया है। जिसमें कोर्ट के आदेश के बाद 5 दारोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों पर डकैती का केस दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें

पुलिस से हथियार लूट ले गए थे बदमाश, अब बनाया ऐसा प्लान कि लुटेरों के छूट जाएंगे पसीने

पुलिस पर लगा डकैती का आरोप

दरअसल, आरोप है कि बुलंदशहर के खुर्जा पुलिस ने गत 8 सितंबर को क्षेत्र के एक घर में दिनदहाड़े घुसकर 84 हज़ार रूपये की नकदी और दो बाइक लूटी। इसके साथ ही घर के एक युवक को भी पकड़कर ले गई। इसके बाद पुलिस ने युवक को एक मौहल्ले के ही अन्य लड़के साथ एक प्रेसवार्ता कर लुटेरा बना दिया और इनको रात में चेकिंग के दौरान पकड़ने का दावा किया। पुलिस द्वारा कहा गया था कि दोनों के पास से हथियार के साथ ही मादक पदार्थ भी बरामद किया। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तों से डेढ़ किलो ड्रग, दो देसी तमंचे, सहित 20 हजार नक़दी की भी बरामदगी दिखाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं पकड़े गए युवकों के परिजनों ने जब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो मामला कुछ और ही निकला और कोर्ट ने 12 पुलिसकर्मियों पर केज दर्ज करने के आदेश दे दिए।
जब कोर्ट पहुंचे परिजन तो हुआ बड़ा खुलासा

पीड़ित परिवार ने कोर्ट में एक सीसीटीवी फुटेज पेश की। जो 8 सितंबर की थी। इसे आधार मान कर कोर्ट ने पुलिस पर डकैती का मुकदमा कायम करने के आदेश किये है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पकड़े गए मुस्तकीम को उसके घर से दबोचा था। आरोप है कि पुलिसकर्मी घर से लगभग 84 हज़ार रुपये और दो बाईक भी ले गए। इसके बाद पुलिस ने आठ सितंबर की रात्रि को क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुस्तकीम और उसके एक अन्य साथी शाहवाज के साथ गिरफ्तार करना दिखाया। इस दौरान इनके पास से दो देशी पिस्टल, दो तमंचे, 1400 ग्राम ड्रग्स, बीस हज़ार रुपए नकद व एक बाईक बरामद होना दिखाया गया।
यह भी पढ़ें

लड़की ने प्रेमी को दे दिया कुछ ऐसा कि नाराज हो गए परिजन और छात्र को कर लिया किडनैप

जिसके बाद परिजन कोर्ट चले गए और पांच दारोगा और सात पुलिसकर्मी को नामजद करते हुए याचिका दायर की। याचिका में शिवप्रकाश, जबर सिंह, धर्मेंद्र शर्मा और संदीप, विपिन कुमार दरोगा को नामजद किया। साथ ही सात अन्य पुलिसकर्मी को भी नामजद किया। बीस सितम्बर को ये याचिका डाली गई और 25 सितंबर को कोर्ट के आदेश पर तीन अक्टूबर को खुर्जा थाना में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौहल्ले में लगे सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी घर में घुसे और फिर हमारी दो मोटरसाइकिल व बेटे को लेकर चले गए। जबकि पुलिस ने दावा किया था कि हमारे बेटे को रात में चेकिंग के दौरान लूट के केस में पकड़ा गया है।

Home / Bulandshahr / UP POLICE: विवेक की हत्या के आरोप में फंसी पुलिस, डकैती का भी लगा आरोप, 5 दरोगा समेत 12 पुलिसवालों पर केस दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो