बुलंदशहर

Onion Tomato Vegetable Price Rise: त्योहारी सीजन में आसमान पर पहुंचे प्याज और टमाटर की कीमत

Onion Tomato Vegetable Price Rise: दीपावली के मौके पर इस समय वैसे ही महंगाई ने आफत की हुई है। दूसरी ओर अब टमाटर और प्याज के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं। इस समय टमाटर के दाम 60 रुपये प्रति किग्रा और प्याज भी इस समय 50 रुपये किलो बिक रही है।

बुलंदशहरNov 03, 2021 / 03:44 pm

Nitish Pandey

Onion Tomato Vegetable Price Rise: दीपावली के मौके पर अब फिर से प्याज और टमाटर के बढ़ते दामों ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। प्रदेश में इनकी मांग के अनुरूप फसल के दौरान उत्पादन न होने के चलते दोनों सब्जियों की कीमतें भाव खा रही है। इस समय बाजार में टमाटर के भाव 60 रुपये प्रति किग्रा और प्याज 50 रुपये प्रति किग्रा बिक रही है।
यह भी पढ़ें

त्यौहार के मौके पर हाई अलर्ट पर मेरठ जोन, सड़क पर उतरे एजीडी, आईजी और एसएसपी

बता दे कि कुछ सप्ताह पूर्व भी दोनों सब्जियों के दाम में आग लगी थी। लेकिन कुछ दिन बाद दाम में कमी आई और टमाटर 30-40 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गया था। जबकि प्याज भी 30-40 रुपये किलो बिक रहा था। लेकिन पिछले एक सप्ताह में दोनों के दाम में काफी वृद्धि हुई है।
इन दोनों सब्जियों के लिए अधिकांशता दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस बार मानसून में अधिक बारिश और बाढ़ के कारण फसल प्रभावित हुई है। जिससे मंडी में टमाटर और प्याज की आवक कम हुई है। मांग के अनुरूप आवक कम होने से दोनों सब्जियों के दामों में तेजी आई है। आने वाले दिनों में सहालग शुरू होंगे तो ऐसे में भाव और ऊपर जाने की संभावना है।
जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने बताया कि हर साल प्याज और टमाटर की कीमतें जाड़े के मौसम में बढ़ने लगती हैं। वर्ष में करीब 15 लाख टन प्याज की खपत है। जबकि उत्पादन लगभग पांच लाख टन ही हो पाता है। फसल को सुरक्षित रखने के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। इसलिए मार्च से सितंबर तक यहां होने वाले प्याज की उपज की खपत लोगों की बीच होती है।
वहीं, अक्टूबर से फरवरी तक महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात आदि राज्यों से प्याज मंगाना पड़ता है। उपलब्धता में देरी होने से इसके दाम बढ़ने लगते हैं। इस वर्ष से प्रदेश में करीब पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ प्याज की बुवाई शुरू हुई है, अगले वर्षों में इसके परिणाम दिखेंगे। टमाटर दिसंबर से जून तक उपलब्ध रहता है, बाकी महीनों में दूसरे राज्यों से मंगाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

धान के पूलों में मिला युवक शव, नौकरी लगने की बात कहकर घर से निकला था युवक

Home / Bulandshahr / Onion Tomato Vegetable Price Rise: त्योहारी सीजन में आसमान पर पहुंचे प्याज और टमाटर की कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.