बुलंदशहर

Sidhu Moosewala murder case : एनआइए का खुर्जा में छापा, लारेंस गैंग ने खुर्जा से खरीदी थी आठ लाख रुपए में एके-47

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एके-47 सहित अन्य हथियारों की सप्लाई करने वाले की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुलंदशहर के खुर्जा में छापेमारी की है। एनआईए पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक बार फिर पश्चिमी यूपी कनेक्शन सामने आ रहा है।

बुलंदशहरJul 03, 2022 / 10:45 am

Sanjay Kumar Srivastava

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एके-47 सहित अन्य हथियारों की सप्लाई करने वाले की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुलंदशहर के खुर्जा में छापेमारी की है। एनआईए पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पश्चिमी यूपी कनेक्यान है। गैंग को हथियार का मुख्य सप्लायर खुर्जा से जुड़ा हुआ है। मुख्य रूप से कुर्बान अंसारी और इमरान का नाम सामने आया है। लॉरेंस गैंग ने खुर्जा से आठ लाख रुपए में AK-47 खरीदी थी, जिसे कुछ दिन तक गाजियाबाद के एक ठिकाने पर भी छिपाकर रखा था। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इस संदर्भ में बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि, एनआईए टीम के आने की कोई सूचना नहीं हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब में हुई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली है। लॉरेंस फिलहाल पुलिस रिमांड पर है।
नदीम से पूछताछ

एनआईए शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे खुर्जा के मोहल्ला चौहट्टा में कुर्बान अंसारी के बेटे नदीम के घर पहुंची। एनआईए ने घर की तलाशी ली। और नदीम से पूछताछ की। और फिर अपने साथ ले गई। मामला केंद्रीय जांच एजेंसी से जुड़ा है इस वजह से बुलंदशहर पुलिस के अधिकारी इस पर कोई भी जानकारी होने या टिप्पणी करने से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें – घर में मगरमच्छ के अंडे मिले बच्चे भी निकले, सनसनी फैली

कौन है कुर्बान अंसारी

कुर्बान अंसारी हथियार सप्लायर है। अगस्त 2016 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक करोड़ रुपए कीमत की 10 विदेशी पिस्टल सहित कुर्बान और उसके भाई रेहान अंसारी को गिरफ्तार किया था। ये हथियार पाकिस्तान से मंगवाए गए थे। उस वक्त दोनों भाई खुर्जा में सिरेमिक फैक्ट्री चलाते थे, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्विच बनते थे। कुर्बान अंसारी की कोरोना से मौत हो चुकी है। यह गैंग पिछले कुछ साल में लॉरेंस गैंग को 100 से ज्यादा ऑटोमेटिक हथियारों की सप्लाई कर चुका है।
यह भी पढ़ें – हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिख कर भेजा पत्र

जांच कराई जा रही है – एसएसपी

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहाकि, मूसेवाला हत्याकांड में खुर्जा से हथियारों की खरीद हुई है या नहीं, इसकी जांच कराई जा रही है। हालांकि अभी तक पंजाब या दिल्ली पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है और न ही कोई इनपुट उपलब्ध कराया है।

Home / Bulandshahr / Sidhu Moosewala murder case : एनआइए का खुर्जा में छापा, लारेंस गैंग ने खुर्जा से खरीदी थी आठ लाख रुपए में एके-47

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.