scriptमर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग के लिए बेटे को भेजा था मलेशिया, अब शव लाने के लिए विदेश मंत्री से गुहार लगा रहा परिवार | Youth went to Malaysia for training of merchant navy, call of death | Patrika News
बुलंदशहर

मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग के लिए बेटे को भेजा था मलेशिया, अब शव लाने के लिए विदेश मंत्री से गुहार लगा रहा परिवार

रक्षा बंधन पर भाई के आने का इंतजार कर रही थी बहन, उससे पहले आ गई मौत की खबर।

बुलंदशहरJul 02, 2018 / 03:59 pm

Rahul Chauhan

victim family

मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग के लिए बेटे को भेजा था मलेशिया, अब शव लाने के लिए विदेश मंत्री से गुहार लगा रहा परिवार

बुलंदशहर। मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग के लिए मलेशिया गए एक भारतीय युवक की मौत की खबर ने परिवार में कोहराम मचा दिया। दरअसल, सिकंद्राबाद ब्लॉक के लाठौर गांव का रहने वाला 20 वर्षीय प्रशांत इसी माह मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग के लिए मलेशिया गया था। बताया जा रहा है कि एक हादसे में प्रशांत की मौत हो गई है। इसके बाद से ही प्रशांत के घर में मातम पसरा हुआ है। अब परिजनों को प्रशांत के शव का इंतजार है, ताकि उसके अंतिम दर्शन कर रीति-रिवाज से दाह संस्कार किया जा सके। इसके लिए परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक प्रशांत का शव भारत नहीं लाया जा सका है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में फिर हुआ जोरदार धमाका उड़ गए परखच्चे, लोगों में दहशत


प्रशांत
यह भी पढ़ें

Big breaking: यूपी के इस भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप


दरअसल, प्रशांत बीते 11 जून को मर्चेंट नेवी की ट्रेडिंग के लिए मलेशिया गया था। परिजनों के मुताबिक जब से एजेंटों ने प्रशांत को मलेशिया भेजा था वह तभी से रोजाना परिजनों से बात भी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि वीडियो काॅलिंग के दौरान प्रशांत के चेहरे पर अजीब सा डर देखने को मिलता था। इधर, एजेंट प्रशांत के परिवार से लगातार और पैसे की मांग कर रहे थे, जिसको प्रशांत के पिता पूरा भी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

सपा विधायक नाहिद हसन द्वारा दुष्कर्म पीड़िता के पिता को गोली मारने की धमकी देने के मामले में आया नया मोड़


प्रशांत के पिता बताते हैं कि आखिरी बार 26 जून को प्रशांत से उनकी बात हुई थी। इस दिन भी उन्होंने एजेंट को 50 हजार रुपए भेजे थे। इसके बाद से प्रशांत की कॉल आनी पूरी तरह बंद हो चुकी थी। कॉल नहीं आने पर परेशान परिजनों ने प्रशांत के मलेशिया वाले नंबर पर कई कॉल किए, लेकिन वहां से फोन नहीं उठाया जा रहा था। अंत में जब मलेशिया से कॉल आया तो परिवार की खुशियां मातम में तबदील हो गईं।
यह भी पढ़ें

बाहुबली द्वारा जमीन कब्जाने पर दो भाइयों ने सीएम योगी से मांगी इच्छामृत्यु, लखनऊ तक मचा हड़कंप


Victim family
कॉल करने वाले ने खुद को प्रशांत का एजेंट बताते हुए कहा कि 26 जून को प्रशांत को शिप से सुमद्र में उतारा गया था। इस दौरान उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई है। इसके बाद प्रशांत के परिजनों को सूचना मिली कि उसका पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया, जिससे मौत हो गई। अभी तक भी प्रशांत का परिवार ये नहीं समझ पा रहा है कि आखिर प्रशांत की मौत कैसे हुई। परिजनों को मलेशिया से प्रशांत के शव को पानी से निकाले जाने की सूचना भी मिली, लेकिन इस पूरे मामले में प्रशांत का परिवार किसी बड़ी साजिश की आशंका जता रहा है। प्रशांत की बहन का रो-राेकर बुरा हाल है। उसकी आंखों से बहते आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और लड़खड़ाती जुबान से उसने भाई के शव के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शव लाने की गुहार लगाई है।
उसका कहना है कि वह रक्षा बंधन पर भाई के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि इस बार उसका रक्षा बंधन सूना रह जाएगा। घर के अन्य लोगों का हाल भी कुछ इसी तरह बेहाल है। वह भी प्रशांत की अंतिम झलक पाने के लिए दरवाजे पर नजरें जमाए बैठे हैं। इधर, प्रशांत की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपने कलेजे के टुकड़े को भारत लाने की अपील की है। ताकि पूरा परिवार प्रशांत के अंतिम दर्शन कर रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर सके। इधर, बुलंदशहर जिला प्रशासन का कहना है कि प्रशांत का परिवार विदेश मंत्रालय के टच में है। शव को भारत लाने के प्रयास भी शुरू किए जा चुके हैं। सिकंद्राबाद एसडीएम परिवार की हर संभव मदद करने का भी दावा कर रहे हैं।

Home / Bulandshahr / मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग के लिए बेटे को भेजा था मलेशिया, अब शव लाने के लिए विदेश मंत्री से गुहार लगा रहा परिवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो