scriptआठ करोड़ से सुधरेगी रोडवेज बस स्टैण्ड की दशा, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सौंपा एस्टीमेट | aath karod se sudharegee rodavej bas staind kee dasha, saarvajanik nir | Patrika News
बूंदी

आठ करोड़ से सुधरेगी रोडवेज बस स्टैण्ड की दशा, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सौंपा एस्टीमेट

केंद्रीय बस स्टैण्ड का संपूर्ण कायाकल्प आठ करोड़ आठ लाख रुपए से होगा।

बूंदीMay 22, 2019 / 10:08 pm

पंकज जोशी

aath karod se sudharegee rodavej bas staind kee dasha, saarvajanik nir

आठ करोड़ से सुधरेगी रोडवेज बस स्टैण्ड की दशा, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सौंपा एस्टीमेट

बूंदी. केंद्रीय बस स्टैण्ड का संपूर्ण कायाकल्प आठ करोड़ आठ लाख रुपए से होगा। यह एस्टीमेट तैयार किया है सार्वजनिक निर्माण विभाग ने। पूरा एस्टीमेट रोडवेज के मुख्य प्रबंधक को सौंप दिया गया है। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए रोडवेज प्रशासन ने प्रबंध निदेशक, परिवहन मंत्री व जिला कलक्टर को भेज दिया है। अब उच्च स्तर से इस मसले पर निर्णय होने के बाद विकास कार्य शुरू होंगे। रोडवेज प्रशासन द्वारा एस्टीमेट तैयार करवाने के बाद मुख्यालय पर स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड की दशा सुधरने की उम्मीद जगी है। वर्तमान हालत देखें तो बूंदी रोडवेज बस स्टैण्ड दुर्दशा का शिकार हो रहा है। यहां पर आने वाले देशी व विदेशी सैलानी भी बदहाल स्थिति देखकर हैरत में पड़ जाते हैं। ऐसे में लंबे समय से बस स्टैण्ड की दशा सुधारने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
यह कार्य कराए जाएंगे
बूंदी रोडवेज बस स्टैण्ड की दशा सुधारने को लेकर रोडवेज मुख्यालय ने नक्शा बनाकर बूंदी भेजा था। जिसके आधार पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने एस्टीमेट तैयार किया। जिसमें 214.08 लाख रुपए की लागत से केंद्रीय बस स्टैण्ड बूंदी पर यात्री प्लेटफार्म एवं कार्यालय भवन निर्माण कार्य व 62.60 लाख रुपए की लागत से कार्यालय भवन निर्माण कार्य (प्रथम तल) का एस्टीमेट बनाया है। इसके अलावा 5.29 लाख की लागत से बस स्टैण्ड परिसर में महिला व पुरुष शौचालय निर्माण कार्य, 187.06 लाख की लागत से बस स्टैण्ड परिसर में सीमेंट कांकरीट सडक़ निर्माण कार्य व 338.94 लाख रुपए की लागत से बस स्टैण्ड परिसर में कार्यशाला में सीसी सडक़ का निर्माण कार्य का एस्टीमेट तैयार किया गया है।
-एस्टीमेट उच्च स्तर पर भेज दिया गया है। जहां से वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्य करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यहां पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
घनश्याम गौड़, मुख्य प्रबंधक बूंदी डिपो

Home / Bundi / आठ करोड़ से सुधरेगी रोडवेज बस स्टैण्ड की दशा, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सौंपा एस्टीमेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो