scriptबूंदी के जुगराज की छह साल बाद हुई पाकिस्तान जेल से वापसी | Bundi ke jugaraaj kee chhah saal baad huee paakistaan jel se v | Patrika News
बूंदी

बूंदी के जुगराज की छह साल बाद हुई पाकिस्तान जेल से वापसी

बीते छह साल से पाकिस्तान की जेल में बंद जाखमूंड रामपुरिया निवासी जुगराज भील की भारत में वापसी हो गई है।

बूंदीMay 01, 2019 / 10:43 pm

पंकज जोशी

Bundi ke jugaraaj kee chhah saal baad huee paakistaan jel se v

बूंदी का जुगराज पाकिस्तान की जेल से आजाद

बूंदी का जुगराज पाकिस्तान की जेल से आजाद
-छह साल बाद भारत पहुंचा
बूंदी. बीते छह साल से पाकिस्तान की जेल में बंद जाखमूंड रामपुरिया निवासी जुगराज भील की भारत में वापसी हो गई है। अमृतसर के इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारी सैकेट्री डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि बंूदी जिले का निवासी जुगराज पाकिस्तान की जेल से आजाद होकर वाघा बॉर्डर क्रॉस कर गया है। भारतीय दूतावास व बूंदी प्रशासन को पूरे मामले से सूचित कर दिया है। इसके साथ ही उसके परिजनों को अमृतसर आने के लिए सूचित कर दिया है। अभी जुगराज को अमृतसर के रेडक्रॉस ऑफिस में रखा गया है। फिलहाल उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वो चुपचाप गुमसुम बैठा है। उधर शहर के युवा कांगे्रस प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा ने बताया कि जुगराज छह साल से पाकिस्तान की कराची जेल में बंद था। पांच साल बाद उसके जेल में बंद होने का पता चला। वो भटकता हुआ पाकिस्तान की बॉर्डर क्रॉस कर गया था। इसके बाद जिले में अभियान चलाकर उसकी रिहाई के लिए प्रयास किए। विदेश मंत्रालय सहित सभी जगह उसकी रिहाई की मांग उठाई थी। गुरुवार को परिजन उसे लेने के लिए बूंदी से रवाना होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो