scriptनगर परिषद व नगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह, सुबह पहले लगी कतारे | Bundi News, Bundi City Council, Election, Voters, Queues, City Council | Patrika News
बूंदी

नगर परिषद व नगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह, सुबह पहले लगी कतारे

नगर निकाय चुनाव-2021 के तहत गुरुवार को बूंदी नगर परिषद, केशवरायपाटन, लाखेरी, इन्द्रगढ़, नैनवां एवं कापरेन नगर पालिका में वार्ड पार्षदों के निर्वाचन को लेकर मतदान शुरू हुआ।

बूंदीJan 28, 2021 / 09:24 am

Narendra Agarwal

नगर परिषद व नगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह, सुबह पहले लगी कतारे

नगर परिषद व नगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह, सुबह पहले लगी कतारे

बूंदी. नगर निकाय चुनाव-2021 के तहत गुरुवार को बूंदी नगर परिषद, केशवरायपाटन, लाखेरी, इन्द्रगढ़, नैनवां एवं कापरेन नगर पालिका में वार्ड पार्षदों के निर्वाचन को लेकर मतदान शुरू हुआ। बूंदी शहर सहित कई जगहों पर सुबह से ही कतारे लगना शुरू हो गई है। मतदाताओं में उत्साह बना हुआ है। आज 283 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। मतदान के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना की जा रही है। मतदान के लिए बूंदी नगर परिषद में 132, नगर पालिका कापरेन में 25, इन्द्रगढ़ में 20, लाखेरी में 39, केशवरायपाटन में 38, नैनवां में 29 मतदान केन्द्र बनाए गए। इधर, मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों का बुधवार को देर रात तक घर-घर सम्पर्क जारी रहा। सभी अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे रहे। चुनाव में 620 प्रत्याशी मैदान में हंै। प्राप्त जानकारी के अनुसार बूंदी नगर परिषद में 209, लाखेरी में 112, केशवरायपाटन में 87, नैनवां में 77, कापरेन में 81 तथा इन्द्रगढ़ नगर पालिका में 54 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
150964 मतदाता करेंगे मतदान
चुनाव में 1 लाख 51 हजार 341 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें बूूंदी में 75857, केशवरायपाटन 18 हजार 445, नैनवां में 15 हजार 299, कापरेन में 15 हजार 125, इन्द्रगढ़ में 4 हजार 460 एवं लाखेरी में 21 हजार 778 मतदाता शामिल हैं।
युवा से लेकर बुजुर्गो तक में दिखा उत्साह
मतदान को लेकर युवाओं से लेकर वृद्ध जनों तक में उत्साह देखा गया। परिजनों विभिन्न साधनों से मतदाता को मतदान केन्द्र तक लेकर आ रहे है। कार्यकर्ता भी उनकी मदद से जुटे रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो