scriptसहकारी चीनी मिल को चालू करने की मांग, जुलूस निकाल दिया ज्ञापन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Co-operative sugar mill,On,demand,The | Patrika News
बूंदी

सहकारी चीनी मिल को चालू करने की मांग, जुलूस निकाल दिया ज्ञापन

दो दशक से बंद पडी सहकारी चीनी मिल को चालू करने की मांग को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

बूंदीDec 10, 2019 / 06:21 pm

पंकज जोशी

सहकारी चीनी मिल को चालू करने की मांग, जुलूस निकाल दिया ज्ञापन

सहकारी चीनी मिल को चालू करने की मांग, जुलूस निकाल दिया ज्ञापन

सहकारी चीनी मिल को चालू करने की मांग, जुलूस निकाल दिया ज्ञापन
केशवरायपाटन. दो दशक से बंद पडी सहकारी चीनी मिल को चालू करने की मांग को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। संयुक्त किसान समन्वय समिति एवं गन्ना उत्पादक अंशधारी समिति के आव्हान पर दोपहर को क्षेत्र के किसान मिल परिसर में एकत्र हुए। यहां से किसान नारेबाजी के रूप में जुलूस के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और बंद मिल को शुरू करवाने की मांग करते हुए नायब तहसीलदार मोहनलाल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में किसान नेता दशरथ कुमार, भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल चौधरी, गिरिराज गौतम, बद्रीलाल बैरागी शामिल थे।

 

आग से तबाह हुई फसलों का नहीं मिला मुआवजा
केशवरायपाटन. इन्द्रपुरिया गांव में खेतों में गेहंू की फसलें आग से जलने के बाद आर्थिक संकट में आए किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला पाया है। किसान मुआवजा के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर काट रहे हैं, लेकिन एक साल बाद भी किसानों को न्याय नहीं मिला है। पीडि़त किसानों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मुआवाजा दिलाने की मांग की। किसान रामकिशन व नाथूलाल ने बताया कि गर्मी के समय आग से आधा दर्जन किसानों की 30 से 50 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख हो गई थी। घटना के समय उपखंड अधिकारी, विधायक ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बाद भी मुआवजा नहीं मिला है।

Hindi News/ Bundi / सहकारी चीनी मिल को चालू करने की मांग, जुलूस निकाल दिया ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो