scriptतीस्ता नदी में लापता युवकों का पता लगाने के अभियान में लाओं तेजी, नौसेना को उपलब्ध कराओ संसाधन | Bundi news, Bundi Rajasthan news,Crime news, Teesta River,Missing yout | Patrika News
बूंदी

तीस्ता नदी में लापता युवकों का पता लगाने के अभियान में लाओं तेजी, नौसेना को उपलब्ध कराओ संसाधन

पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी की तीस्ता नदी में लापता हुए बूंदी के दो युवकों का पता लगाने के अभियान में काम कर रही नौसेना को पूर्ण संसाधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर परिजन व शहर के लोग जिला कलक्टर से मिले।

बूंदीJul 20, 2019 / 10:26 pm

पंकज जोशी

Bundi news, Bundi Rajasthan news,Crime news, Teesta River,Missing yout

तीस्ता नदी में लापता युवकों का पता लगाने के अभियान में लाओं तेजी, नौसेना को उपलब्ध कराओ संसाधन

बूंदी. पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी की तीस्ता नदी में लापता हुए बूंदी के दो युवकों का पता लगाने के अभियान में काम कर रही नौसेना को पूर्ण संसाधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर परिजन व शहर के लोग जिला कलक्टर से मिले। शनिवार दोपहर को लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्हें बताया कि तलाशी अभियान में गति आनी चाहिए। दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन परिणाम शून्य है। नौसेना काम कर रही है लेकिन उसके पास भी पूर्ण संसाधन नहीं है। पश्चिम बंगाल सरकार का अभियान में पूरा सहयोग नहीं मिल रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सर्च अभियान में तेजी लाए। नेवी के कुशल व प्रशिक्षित जवानों को पूर्ण संसाधनों के साथ भेजा जाना चाहिए। तलाशी अभियान में हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। गौरव के इंतजार में उसकी मां ने अन्न का त्याग कर रखा है। लापता गोपाल के परिजनों का भी हाल बुरा है। इस पर जिला कलक्टर ने उक्त पत्र को प्रधानमंत्री को तत्काल भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि रूपेश शर्मा, वृंदावन बिहारी शर्मा, नरेश नारवानी, पीतांबर शर्मा, कालू कटारा, प्रशांत मोदी आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो