scriptफसलों में बढ़ा कीट प्रकोप, किसान परेशान | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Grow crops,pest infestation,Farmers u | Patrika News
बूंदी

फसलों में बढ़ा कीट प्रकोप, किसान परेशान

केशवरायपाटन क्षेत्र में फसलों में कीट प्रकोप शुरू हो गया। यहां बारिश नहीं होने से इल्ली का प्रकोप अधिक हो गया।

बूंदीAug 10, 2020 / 06:51 pm

पंकज जोशी

फसलों में बढ़ा कीट प्रकोप, किसान परेशान

फसलों में बढ़ा कीट प्रकोप, किसान परेशान

फसलों में बढ़ा कीट प्रकोप, किसान परेशान
बूंदी. केशवरायपाटन क्षेत्र में फसलों में कीट प्रकोप शुरू हो गया। यहां बारिश नहीं होने से इल्ली का प्रकोप अधिक हो गया। जो फसलों को चट कर रही। किसानों ने बताया कि यदि यही हाल रहा तो इल्लियां जो फसलें उगी उन सबको बर्बाद कर देंगी। कीट प्रकोप को कम करने के लिए किसान अपने स्तर पर दवा का छिडक़ाव कर रहे, लेकिन कारगर साबित नहीं हो रही। रंगराजपुरा गांव के किसान कन्हैयालाल, नरेश मीणा, बनवारीलाल, कजोड़लाल ने बताया कि बारिश से पहले ही खरपतवार नाशक का छिडक़ाव कर चुके, अब खेतों में कीट का प्रकोप काफी बढ़ गया। उसे रोकने के लिए सरकार को भी किसानों की मदद करनी चाहिए।

महर्षि दधीचि जयंती पर 20 से 26 अगस्त तक होंगे विविध आयोजन
बूंदी. महर्षि दधीचि जयंती पर 20 से 26 अगस्त तक विविध आयोजन होंगे।समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश दाधीच ने बताया कि 22 अगस्त को जंगम की बगीची में गोसेवा करेंगे। 23 को दधिमती माता मंदिर में सुबह 8 बजे पौधारोपण करेंगे। इसी दिन दधीचि उद्यान में महिलाओं के लिए प्रतियोगिता होगी। 20 से 23 अगस्त तक वर्चुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 26 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे दधिमती माता मंदिर परिसर में महर्षि दधीचि का पूजन
किया जाएगा।

Home / Bundi / फसलों में बढ़ा कीट प्रकोप, किसान परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो