scriptनहर में पर्याप्त जल प्रवाह को लेकर की चर्चा | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Meeting, Officer, Canal, Farmer, CAD | Patrika News
बूंदी

नहर में पर्याप्त जल प्रवाह को लेकर की चर्चा

कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे अंतिम छोर पर नहरी पानी एवं अन्य समस्याओं को लेकर सीएडी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं किसानों की बैठक आयोजित हुई।

बूंदीJan 23, 2021 / 10:21 am

Narendra Agarwal

नहर में पर्याप्त जल प्रवाह को लेकर की चर्चा

नहर में पर्याप्त जल प्रवाह को लेकर की चर्चा

लबान. कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे अंतिम छोर पर नहरी पानी एवं अन्य समस्याओं को लेकर सीएडी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं किसानों की बैठक आयोजित हुई। बैठक पर के.पाटन ब्रांच एवं कापरेन ब्रांच के सी.ए.डी अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवं टेल क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया। बैठक पर रोटेशन अनुसार टेल क्षेत्र के केशवरायपाटन ब्रांच एवं कापरेन ब्रांच नहर में पर्याप्त जल प्रवाह जारी किए जाने एवं अन्य विषयों पर सीएडी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के बीच चर्चा हुई। किसानों ने रोटेशन अनुसार 10 फरवरी तक टेल क्षेत्र में बराबर जल प्रवाह करने सहित कई मांग की। खरायता सरपंच बद्रीलाल मीणा ने डपटा माइनर की मरम्मत करवाने की मांग रखी। इस दौरान जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष रामराज मीणा, रामगोपाल मीणा, बद्री लाल मीणा, सुख चंद जांगिड़, धनराज गुर्जर, रामगोपाल सैनी, हेमराज मीणा, लबान सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा, खरायता सरपंच बद्री लाल मीणा आदि मौजूद रहे।
ग्राम विकास को लेकर प्रशिक्षण आयोजित
करवर. क्षेत्र की कैथूदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को रिलायंस फाउंडेशन के तत्वावधान में सरपंच बसंती बाई की अध्यक्षता में वार्ड पंच व स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। रिलायंस फाउंडेशन के कुलदीप गुर्जर ने बताया कि प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत की जिम्मेदारियां व ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में जानकारी दी गई। वहीं ग्राम पंचायत कैथूदा को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उपसरपंच रईस मोहम्मद, वार्ड पंच शंभू दयाल बैरवा, राकेश गुर्जर हरिराम, धनराज बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी चंद वर्मा, समाजसेवी कन्हैया लाल बैरवा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो