script‘जैतसागर बचाओ, बूंदी बचाओ’ पोस्टर का विमोचन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Save jaitasagar,Save Bundi,Poster rel | Patrika News
बूंदी

‘जैतसागर बचाओ, बूंदी बचाओ’ पोस्टर का विमोचन

‘जैतसागर झील बचाओ’ अभियान समिति से जुड़े लोगों ने राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना में जैतसागर झील को शामिल करने व कमल जड़ो-गंदगी को हटाने एवं सौंदर्यीकरण कर संरक्षित करने को लेकर शनिवार को देवी-देवताओं को निवेदन पत्र भेंट किए।

बूंदीOct 25, 2020 / 07:23 pm

पंकज जोशी

‘जैतसागर बचाओ, बूंदी बचाओ’ पोस्टर का विमोचन

‘जैतसागर बचाओ, बूंदी बचाओ’ पोस्टर का विमोचन

‘जैतसागर बचाओ, बूंदी बचाओ’ पोस्टर का विमोचन
बूंदी. ‘जैतसागर झील बचाओ’ अभियान समिति से जुड़े लोगों ने राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना में जैतसागर झील को शामिल करने व कमल जड़ो-गंदगी को हटाने एवं सौंदर्यीकरण कर संरक्षित करने को लेकर शनिवार को देवी-देवताओं को निवेदन पत्र भेंट किए। इसके साथ ही ‘जैतसागर बचाओ, बूंदी बचाओ’ की थीम पर पेम्फलेट का विमोचन किया। जिन्हें अब आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
अभियान के प्रवक्ता नितेश शर्मा ने बताया कि जन अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने टीवी टावर चामुंडा माता, डोबरा महादेव, बलवंत सिंह गोठडा सहित अन्य कई देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर जन अभियान को सफल बनाने के लिए निवेदन पत्र दिए।
सर्वदमन शर्मा ने बताया कि पम्फलेट वितरण को लेकर बूंदी को विभिन्न भागों में बांटकर जोन प्रभारी बनाए गए, जो तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आमजन से सम्पर्क करेंगे। इस दौरान संयोजक अशोक जैन, सत्यनारायण गर्ग, महेश जिंदल, हावेश खान, संजय खान, दीपक शर्मा, मुकेश शर्मा, संजय शर्मा, पवन अग्रवाल, कमलेश गौतम, हर्षवर्धन भटनागर, कृष्ण कुमावत, यतेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Home / Bundi / ‘जैतसागर बचाओ, बूंदी बचाओ’ पोस्टर का विमोचन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो