scriptविद्यालय का पुराना भवन किया जमींदोज, खुले में पढ़ाई को मजबूर नौनिहाल | Bundi News, Bundi Rajasthan News,school,old building,Land,Open,study,h | Patrika News
बूंदी

विद्यालय का पुराना भवन किया जमींदोज, खुले में पढ़ाई को मजबूर नौनिहाल

कालामाल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालों को सात माह से खुले में बैठकर अध्ययन करना पड़ रहा है।

बूंदीDec 11, 2019 / 12:39 pm

पंकज जोशी

विद्यालय का पुराना भवन किया जमींदोज, खुले में अध्ययन को मजबूर नौनिहाल

विद्यालय का पुराना भवन किया जमींदोज, खुले में अध्ययन को मजबूर नौनिहाल

भण्डेडा. कालामाल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालों को सात माह से खुले में बैठकर अध्ययन करना पड़ रहा है। इस विद्यालय के भवन को निर्माण की स्वीकृति ही नहीं मिली और पुराने भवन को जमींदोज कर दिया है। जिससे अब बच्चों को खुले में अध्ययन कार्य करने की मजबूरी है। कालामाल गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन का सार्वजनिक निर्माण विभाग नैनवां के अधिशासी अभियंता ने 20 फ रवरी 2019 को निरीक्षण किया था। जिसमें भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण असुरक्षित पाया गया था। रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय भवन को जमींदोज कर दिया था, लेकिन विभाग ने अभी तक नए भवन निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। इस सम्बंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश मीणा ने बताया कि मई 2019 को विद्यालय के भवन को जमींदोज कर दिया गया था। नए भवन निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। विद्यालय के आवश्यक सामानों को सतत् शिक्षा केन्द्र के कक्ष में रख रखा है। समसा विभाग के सहायक अभियंता गणेशबाबू सक्सेना ने बताया कि भवन जर्जर होने से जमींदोज करवाना आवश्यक था। भवन निर्माण की राशि स्वीकृत करना जयपुर का काम है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो