scriptभूसे के ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तोड़ी केश बेरियर | Bundi News, Bundi Rajasthan News,straw overload,tractor-trolley broke, | Patrika News
बूंदी

भूसे के ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तोड़ी केश बेरियर

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर शुक्रवार को एक ट्रैक्टर चालक ने रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर ट्रॉली से सडक़ किनारे लग रही केश बेरियर तोड़ दी। जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर चालक ओवरलोड भूसे की ट्रॉली लेकर बूंदी से कोटा जा रहा था।

बूंदीJun 12, 2021 / 09:43 pm

पंकज जोशी

भूसे के ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तोड़ी केश बेरियर

भूसे के ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तोड़ी केश बेरियर

भूसे के ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तोड़ी केश बेरियर
बाल-बाल बचा ट्रैक्टर चालक
रामगंजबालाजी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर शुक्रवार को एक ट्रैक्टर चालक ने रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर ट्रॉली से सडक़ किनारे लग रही केश बेरियर तोड़ दी। जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर चालक ओवरलोड भूसे की ट्रॉली लेकर बूंदी से कोटा जा रहा था। बूंदी रेलवे ओवरब्रिज की पुलिया पर सडक़ किनारे सुरक्षा के लिए लगी केशबेरियर को तोड़ दिया। हादसे में बेरियर में ट्रॉली के टायर फंस जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं पलटी। ऐसे में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग इंचार्ज राम सहाय गुर्जर मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सडक़ पर सुरक्षा संकेतक लगाकर वाहनों को एक कतार में निकाला। वहीं ट्रैक्टर चालक दोपहर में ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालकर भगा ले गया। जिसका पीछा करके हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों ने तालेड़ा में रुकवाया। जहां पर ट्रैक्टर मालिक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर द्वारा तोड़ी केश बेरियर की मरम्मत करवाने के बाद में उसे छोड़ दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो