scriptआमजन का सहयोग ही पुलिस की पहली प्राथमिकता – एसपी। देखे वीडियो | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Superintendent of Police, Market, In | Patrika News
बूंदी

आमजन का सहयोग ही पुलिस की पहली प्राथमिकता – एसपी। देखे वीडियो

पुलिस आमजन के सहयोग के लिए है आम नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस का कर्तव्य है, किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियां क्षेत्र में हो रही है तो उसकी जिम्मेदार संबंधित बीट अधिकारी व थाना अधिकारी होंगी ।

बूंदीOct 28, 2021 / 04:56 pm

Narendra Agarwal

आमजन का सहयोगी ही पुलिस की पहली प्राथमिकता - एसपी

आमजन का सहयोगी ही पुलिस की पहली प्राथमिकता – एसपी

नमाना. पुलिस आमजन के सहयोग के लिए है आम नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस का कर्तव्य है, किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियां क्षेत्र में हो रही है तो उसकी जिम्मेदार संबंधित बीट अधिकारी व थाना अधिकारी होंगी । आम नागरिक अगर पुलिस से किसी प्रकार का सहयोग मांगता है तो हर पुलिसकर्मी को उसके सहयोग के आगे आकर काम करना चाहिए ताकि पुलिस के प्रति लोगों विश्वास और अधिक मजबूत हो। यह बात गुरुवार को बूंदी जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने नमाना थाने का निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों से कहा और निर्देश दिए कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोकथाम लगाएं पुलिस अधीक्षक की यादव दोपहर 12 बजे नमाना थाना पहुंचे जहां उन्होंने खाने के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों के आवास कंप्यूटर कक्ष माल खाना कक्ष महिला डेक्स सहित पुलिसकर्मियों के लिए बनाए जाने वाले भोजनशाला का भी निरीक्षण किया। थाने के निरीक्षण के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कस्बे के मुख्य बाजारों में जा पहुंचे। दुकानदारों से दुकान लगाने के दौरान सडक़ पर जगह रखने के लिए कहा उन्होंने कहा कि जब तक मार्केट में खुलापन नहीं होगा तब तक ग्राहक को खरीदारी करने में परेशानी होगी आप दुकान के बाहर ज्यादा सामान नहीं रखें जिससे ग्राहक व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। इस दौरान उन्होंने नमाना थाना अधिकारी को निर्देश दिए कि थाने में कोई भी केस पेंडिंग नहीं रहना चाहिए उसे प्राथमिकता से निपटाए थाना क्षेत्र के भौगोलिक जानकारी ली। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार नमाना थाना अधिकारी महेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे

दुकानदारों से कहा सीसीटीवी कैमरे लगाएं
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने गुरुवार को कस्बे के मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वहां दुकानदारों से कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के आगे सीसीटीवी कैमरे लगाए ताकि इससे सुरक्षा बड़े सीसीटीवी कैमरे लगाने से हमें कई प्रकार की सुविधा होती है कई बार ऐसी चीजें हमारे साथ हो जाती हैं जो हमें पता नहीं हो पाती वह कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है जिससे समय रहते नुकसान होने से बचाया जा सकता है आज के इस दौर में सीसीटीवी कैमरे की बहुत अधिक आवश्यकता हो गई है सभी दुकानदारों को कैमरे लगाने के लिए समझाया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो