scriptपुलिस संरक्षण में निकली दलित दूल्हे की निकासी | Dalit groom Procession protest by people at Bundi | Patrika News
बूंदी

पुलिस संरक्षण में निकली दलित दूल्हे की निकासी

थाना क्षेत्र के ढाकणी गांव में रविवार सुबह दलित दूल्हे की घोड़ी पर निकासी पुलिस संरक्षण में निकाली गई।

बूंदीApr 24, 2017 / 12:58 pm

shailendra tiwari

थाना क्षेत्र के ढाकणी गांव में रविवार सुबह दलित दूल्हे की घोड़ी पर निकासी पुलिस संरक्षण में निकाली गई। ढाकणी के रामदेव रैगर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि गांव के कुछ लोग उसके बेटे कमलेश की निकासी निकालने का विरोध कर रहे हैं। 
यह भी पढ़ें
#प्यासा_अस्पतालः रात को भी अस्पताल के बाहर पानी भरना मजबूरी

सुबह तहसीलदार भावना सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नानकराम, थाना प्रभारी अजीत मेघवंशी गांव में पहुंचे। बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया।तब कमलेश की निकासी निकाली गई।

यह भी पढ़ें
#Cool India : पशुओं की तो दूर, मनुष्यों की भी नहीं बुझ रही प्यास

कौन कर रहा था विरोध ?

गांव में दिनभर इस बात को लेकर चर्चा रही की आखिर निकासी का कौन विरोध कर रहा था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे पाए। किसी को पाबंद करने की कार्रवाई भी नहीं की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो