scriptElection 2019: मतदान दल रवानगी स्थल का चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया जायजा | Election 2019: matadaan dal ravaanagee sthal ka chunaav paryavekshak n | Patrika News
बूंदी

Election 2019: मतदान दल रवानगी स्थल का चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया जायजा

केन्द्रीय सामान्य पर्यवेक्षक (आईएएस) नीरज शुक्ला ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदान दल रवानगी स्थल का जायजा लिया।

बूंदीApr 27, 2019 / 09:29 pm

पंकज जोशी

Election 2019: matadaan dal ravaanagee sthal ka chunaav paryavekshak n

Election 2019: मतदान दल रवानगी स्थल का चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया जायजा

बूंदी. केन्द्रीय सामान्य पर्यवेक्षक (आईएएस) नीरज शुक्ला ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदान दल रवानगी स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रवानगी स्थल पर की गई छाया, पानी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार से जानकारी ली। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार आदि मौजूद रहे।

 

चुनाव के लिए 550 वाहनों का अधिग्रहण
बूंदी. लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहण हो चुके वाहनों को जमा नहीं कराने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। चुनाव के लिए परिवहन विभाग ने 550 वाहनों का अधिग्रहण किया है। इसमें से 164 वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य को सौंपे गए हैं। शेष वाहन यहां हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान से मतदान दलों को लेकर जाएंगे। इनमें 180 बसें, 40 मिनी ट्रक, 305 जीप, 120 दिव्यांग रथ, 10 ट्रक एवं 10 ट्रैक्टर शामिल हैं। परिवहन अधिकारियों का कहना है कि जिले में बसों की कमी के चलते 70 बसें कोटा से मंगवाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो