scriptजलापूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | jalaapoorti nahin hone se naaraaj graameenon ne kiya pradarshan | Patrika News
बूंदी

जलापूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को बांसी व बाछोला गांव के लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

बूंदीMay 21, 2019 / 08:11 pm

पंकज जोशी

jalaapoorti nahin hone se naaraaj graameenon ne kiya pradarshan

जलापूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नैनवां. पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को बांसी व बाछोला गांव के लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बांसी गांव केे लोगों ने कुशवाहा मोहल्ले में नलों में दो माह से पानी नहीं आने की समस्या और बाछोला गांव के लोगों ने जलापूर्ति के लिए टैंकरों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया। बांसी गांव के ग्रामीणों का कहना था कि नीचे के क्षेत्र के कनेक्शनों के लिए विभाग ने नई पाइप लाइन डाल रखी है। पुरानी लाइन से हटाकर इन कनेक्शनों को नई लाइन से नही जोड़ा जा रहा। जिससे ऊपर के क्षेत्रों के नलों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। इधर बाछोला गांव के लोगों ने सरपंच मोहनलाल गोमे के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। सरपंच ने कहा कि गांव में जलापूर्ति के लिए जलदाय विभाग ने पांच टैंकर लगा रखे हैं। पांच टैंकरों से राजपूत मोहल्ला, धाकड़ों का झोपड़ा, मीणा मोहल्ला व बैरवा बस्ती में ही जलापूर्ति हो पा रही है जबकि माली मोहल्ला व बस स्टैण्ड क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इस सम्बंध में विभाग के सहायक अभियंता पिताम्बर मीणा ने बताया कि बुधवार को कनिष्ठ अभियंता को भेजकर बांसी गांव में डाली नई लाइन से कनेक्शन जुड़वाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। बाछोला गांव में टैंकर बढ़ाने के लिए उपखंड अधिकारी को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं।

Home / Bundi / जलापूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो