scriptकवि सम्मेलन में बही शृंगार हास्य की रसधारा | kavi sammelan mein bahee shrngaar haasy kee rasadhaara | Patrika News
बूंदी

कवि सम्मेलन में बही शृंगार हास्य की रसधारा

बाबा बख्तावर सिंह महाराज के मेले में सोमवार रात को आजाद रंगमंच पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन हुआ।

बूंदीSep 19, 2018 / 12:03 pm

Nagesh Sharma

kavi sammelan mein bahee shrngaar haasy kee rasadhaara

कवि सम्मेलन में बही शृंगार हास्य की रसधारा

देई. बाबा बख्तावर सिंह महाराज के मेले में सोमवार रात को आजाद रंगमंच पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें कवियों ने वीर रस, हास्य व श्रृंगार रस की कविताओं से श्रोताओं मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन की शुरूआत कवियत्री पदमिनी शर्मा ने गणेश वंदना से की। नागदा से आए कमलेश ने हास्य रस के चुटकुले सुनाए, उज्जैन के राहुल शर्मा ने वीर रस की कविताओं के माध्यम से शहीदों के बलिदान की गाथा का बखान किया।
बडोदरा की श्वेता सिंह, झालावाड़ के अर्जुन अल्हड सहित अन्य कवियों ने दर्शकों को खूब आनंदित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्पत जैन थे। अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रमोद जैन ने की। विशिष्ठ अतिथि दुर्गाशंकर साहु, रमेश कलवार, डॉ. इश्हाक मोहम्मद, एडवोकेट रामबिलास साहु रहे। विमल जैन ने बताया कि अतिथियों व कवियों का सरपंच गीता सोनी, उपसरपंच रामचरण शर्मा सहित वार्ड पंचों ने स्वागत किया।
खटकड़.क्षेत्र के ख्यावदा गांव में बाबा कल्ला जी मेले के शुभारम्भ में सोमवार रात को कल्ला जी परिसर में राजस्थानी कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। कवि रामशंकर सैनी ने गीत के माध्यम से शुभारभ करते हुए लोगो को अपनी कविता से खूब गुदगुदाया। प्रेम शास्त्री,पीयूष पाचक ,मुरलीधर गॉर्ड ऊषा ,शर्मा द्वारा भी कविताओ की प्रस्तुति दी गई ,हाडौती के प्रसिद्ध कवि देश बन्धु दाधीच ने बफर डिनर के विषय पर खड़ा खड़ा खाबो बफर …. से लोगों को गुदगुदाया। कोटा से आए कवि प्रेम शास्त्री ने भी कविता पाठकिया। संचालन कवि देश बन्धु दाधीच ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जी एस एस चेयरमैन रामेश्वर धाभाई, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच महावीर सीनम, सरपंच ख्यावदा विमला डोई रहे। अध्यक्षता प स स महेन्द्र डोई ने की।

सरकारी नलकूप की तीसरी बार केबल चोरी
तलवास. कस्बे के राम बिलास बाग स्थित जनता जल योजना के सरकारी नलकूप से लगातार तीसरी बार विद्युत केबल चोरी हो गई। इस कारण क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित हो गई। बार-बार केबल चोरी होने की घटना से ग्रामीणों में भी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह में तीसरी बार चोरों ने केबल चुराई है। इसके बाद भी तलवास पंचायत की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर जनता जल योजना के कर्मचारी सुरेंद्र महावर ने बताया कि बार-बार पेयजल सप्लाई कि केबल चोर काटकर ले जाते हैं। पंचायत को अवगत कराता हूं। चोरों पर अंकुश लगना चाहिए।

 

Home / Bundi / कवि सम्मेलन में बही शृंगार हास्य की रसधारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो