scriptRegularize व कार्यकाल बढ़ाने की मांग, Panchayat assistants ने रैली निकाल किया प्रदर्शन | niyamit karane va kaaryakaal badhaane kee maang, panchaayat sahaayakon | Patrika News
बूंदी

Regularize व कार्यकाल बढ़ाने की मांग, Panchayat assistants ने रैली निकाल किया प्रदर्शन

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले जिलेभर के पंचायत सहायकों ने नियमित करने व कार्यकाल में वृद्धि करने की मांग को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।

बूंदीJun 26, 2019 / 09:49 pm

पंकज जोशी

niyamit karane va kaaryakaal badhaane kee maang, panchaayat sahaayakon

नियमित करने व कार्यकाल बढ़ाने की मांग, पंचायत सहायकों ने रैली निकाल किया प्रदर्शन

बूंदी. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले जिलेभर के पंचायत सहायकों ने नियमित करने व कार्यकाल में वृद्धि करने की मांग को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पंचायत सहायक भारत विकास परिषद के अस्पताल स्थित गार्डन में एकत्रित हुए। जहां जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सरकार व प्रशासन से पंचायत सहायकों का कार्यकाल जल्द से जल्द बढ़ाने के आदेश जारी करने व नियमित की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आगामी विधानसभा सत्र में प्रदेशभर के पंचायत सहायक जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पंचायत सहायक रैली के रूप में नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जोरदार नारे लगाकर नियमित करने की मांग की। मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष लीलाधर मिश्रा, कर्मचारी महासंघ एकीकृत जिलाध्यक्ष अनीस अहमद, उपाध्यक्ष मनोज खटीक, दशरथ गोस्वामी, वरुण शर्मा सहित दर्जनों पंचायत सहायक मौजूद थे।

Home / Bundi / Regularize व कार्यकाल बढ़ाने की मांग, Panchayat assistants ने रैली निकाल किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो