scriptरक्तदान से बढ़ा कोई पुण्य का काम नहीं | raktadaan se badha koee puny ka kaam nahin | Patrika News
बूंदी

रक्तदान से बढ़ा कोई पुण्य का काम नहीं

अखिल भारतीय मीणा समाज बूंदी के तत्वावधान में स्वतंत्रा सेनानी भैरवलाल कालाबादल की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को यहां बायपास रोड स्थित मत्स्य भगवान मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

बूंदीSep 02, 2018 / 09:36 pm

Devendra

raktadaan se badha koee puny ka kaam nahin

रक्तदान से बढ़ा कोई पुण्य का काम नहीं

– मीणा समाज की ओर से स्वतंत्रा सेनानी की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर
बूंदी.अखिल भारतीय मीणा समाज बूंदी के तत्वावधान में स्वतंत्रा सेनानी भैरवलाल कालाबादल की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को यहां बायपास रोड स्थित मत्स्य भगवान मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 32 जनों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि निदेशक एवंं पूर्व यूआईटी सचिव आर.डी. मीणा ने कहा कि समिति का उद्देश्य समाज में अध्ययनरत गरीब बच्चों को शैक्षिक कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाना व रक्तदान करना है।
इससे जरूरतमंद लोगों को जीवनदान मिलेगा। विशिष्ट अतिथि संभाग अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने मीणा समाज बूंदी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे बढ़ा कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता। विशिष्ट अतिथि कोटा की पूर्व जिला प्रमुख कमला मीणा, कृषि वैज्ञानिक डॉ.डी.एल. मीणा थे। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष व शिविर प्रभारी रामेश्वर मीणा ने कहा कि कक्षा दसवीं व बारहवीं में 8 5 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का 4 सितंबर को काला बादल की जयंती के अवसर पर कोटा में सम्मान किया जाएगा।
शिविर में पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, पूर्व उपजिला प्रमुख आशा मीणा, डॉक्टर बाबूलाल मीणा, डॉक्टर परमानंद मीणा, डॉ रामलाल मीणा, रिहाणा सरपंच भवानी शंकर मीणा, सुरेश मीणा, पारस मीणा, बुद्धिप्रकाश मीणा, विकास मीणा, संजय सिनंती, रामसिंह फौजी आदि ने स्वागत किया। संचालन डॉक्टर नाथू लाल मीणा ने किया।समाज के युवा शाखा अध्यक्ष मनोज मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन
बड़ानयागांव. सवाईभोज पदयात्रा समिति की ओर से निकाली जाने वाली आठवीं पदयात्रा के पोस्टर का शनिवार को विमोचन किया गया। पदयात्रा समिति के सदस्यों ने पोस्टर को आमजन के लिए सार्वजनिक किया। ताकि अधिक लोग 7 सितम्बर को चतरगंज स्थित गंगरावल महाराज के यहां से रवाना होने वाली यात्रा में शामिल हो सके। इस दौरान अध्यक्ष मोडूलाल गोरसिया, फोरूलाल भाटिया, दयाराम पोसवाल, महेंद्र बगड़वाल सहित कई लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो