script12 केंद्रों पर होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी, पिछले साल की तुलना में दो गुना बढ़ा पंजीयन | 12 centers to be purchased on support price, registration increased tw | Patrika News
बुरहानपुर

12 केंद्रों पर होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी, पिछले साल की तुलना में दो गुना बढ़ा पंजीयन

– 22 मार्च से शुरू होगी खरीदी

बुरहानपुरMar 17, 2021 / 12:28 am

Amiruddin Ahmad

12 centers to be purchased on support price, registration increased two-fold compared to last year

12 centers to be purchased on support price, registration increased two-fold compared to last year

बुरहानपुर. समर्थन मूल्य पर गेहूं, चने की सरकारी खरीदी का 22 मार्च से श्रीगणेश होंगा। जिलेभर में 12 खरीदी केंद्र बनाए हैं। क्योंकि बीते साल की तुलना में इस बार पंजीयन कराने वाले किसानों की संख्या दो गुने तक पहुंच गई है। उपज को सुरक्षित रखन के लिए गोदाम और समिति स्तर पर 6 जगहों को चिन्हित किया गया है।
कृषि विभाग के रिकार्ड अनुसार रबी सीजन में 2798 किसानों ने गेहूं और 6114 किसानों ने चना फसल के लिए पंजीयन कराया है गेहूं का रकबा 3537.938 होने से संभावित 7429.67 मेट्रिक टन गेहूं की आवक होंगी।जबकि चने का रकबा 9669.376 होने से इस बार 13537.13 मेट्रिक टन की आवक होने की उम्मीद है। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में दो गुना अधिक है। पिछले साल गेहूं के लिए 1878 किसानों ने पंजीयन कराया था, लेकिन 1176 किसानों ने 4693.739 मेट्रिक टन आवक हुई थी। चने के लिए 2543 किसानों का पंजीयन होने पर 2380 किसानों से 7718.163 टन की खरीदी आवक थी।कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने के बाद भी सरकार ने किसानों ने उपज की खरीदी की थी इस लिए इस बार सरकारी दाम में उपज बेचने वालें किसानों की संख्या में पिछले साल की तुलना में करीब दो गुना बढ़ी है।
जिले में गेंहू की खपत अधिक, आवक कम
जिलेभर में उत्पादन होने वाले गेहूं की आवक बहुत कम है, जबकि खपत अधिक होने के कारण आसपास के जिलों से गेहूं की पूर्ति करना पड़ती है।नागरिक आपूर्ति निगम के सुरेश सनखेरे ने बताया कि जिले में गेहूं की आवक लगभग 50 हजार क्विंटल है और हर साल दो लाख से ढ़ाई लाख क्विंटल गेहूं की खपत होती है। गेहूं की खपत अधिक होने के कारण खंडवा, खरगोन सहित आसपास के जिलों के गेहूं से पूर्ति हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो