scriptबुरहानपुर- 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 332 तक पहुंचा आंकड़ा | Burhanpur found 15 new corona positive patients, figure reached 332 | Patrika News
बुरहानपुर

बुरहानपुर- 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 332 तक पहुंचा आंकड़ा

– लगातरा सामने आ रहे मरीज- फिर बढ़ा कोरोना का सर्कल

बुरहानपुरJun 05, 2020 / 08:40 pm

ranjeet pardeshi

 Burhanpur found 15 new corona positive patients, figure reached 332

Burhanpur found 15 new corona positive patients, figure reached 332

बुरहानपुर 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, ३३२ तक पहुंचा आंकड़ा
– लगातरा सामने आ रहे मरीज
– फिर बढ़ा कोरोना का सर्कल

गत दिवस शासकीय फीवर क्लीनिक ;पुराने ताप्ती अस्पताल भवनए लालबाग रोड में कुल 68 मरीजों की जॉंच एवं परीक्षण किया गया साथ ही जॉच के लिए 40 सेंपल लिए गए। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमण्पीण्गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि शासकीय फीवर क्लीनिक संचालित हेतु तिथिवार रोस्टर जारी किया गया है जो कि निम्नानुसार है।


बुरहानपुर. कोरोना का कहर शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर शाम को आई सेंपल रिपोर्ट में 15 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि ६४ की निगेटिव रिपोर्ट आई। अब कोरोना का आंकड़ा 317 से बढ़कर 332 तक पहुंच गया है। अब तक 267मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 16 की मौत हुई है। नए मरीज जो मिले हैं, वे सिंधीबस्ती, सिलमपुरा, इतवारा, लालबाग, जोशीवाड़ा, मालीवाड़ा, अब्दुल कलाम वार्ड के है।
अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त
अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखंड मजिस्टे्रट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट संजय नगर चिंचालाए लक्ष्मी नगर मेन रोड खानका वार्ड और दत्त मंदिर चिंचाला में विगत 28 दिनों से कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाए जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।
मालवीय वार्ड नंबर.16 इतवारा नागझिरी रोड बना नया कंटेनमेंट एरिया
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 23 मार्च 2020 द्वारा मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 में निहित शक्तियों का प्रयोग कर अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रोमानुस टोप्पो द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किये गये है। जिला बुरहानपुर क्षेत्र में पाये गये कोविड.19 संक्रमित पॉजिटीव केस के निवास पते की जानकारी निम्मानुसार हैए जिसमें मालवीय वार्ड नंबर.16 इतवारा नागझिरी रोड नगर निगम बुरहानपुर शामिल है।
फीवर क्लीनिक में 68 मरीजों की जांच 40 के सेंपल लिये गये
गत दिवस शासकीय फीवर क्लीनिक ;पुराने ताप्ती अस्पताल भवनए लालबाग रोड में कुल 68 मरीजों की जॉंच एवं परीक्षण किया गया साथ ही जॉच के लिए 40 सेंपल लिए गए। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमण्पीण्गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि शासकीय फीवर क्लीनिक संचालित हेतु तिथिवार रोस्टर जारी किया गया है जो कि निम्नानुसार है।

Home / Burhanpur / बुरहानपुर- 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 332 तक पहुंचा आंकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो