scriptदो शिफ्ट में सोशल डिस्टेंस के साथ होगी कक्षा 12वीं की परीक्षाए, देखे टाईम टेबल | Class 12th exams will be held with social distance in two shifts, see | Patrika News
बुरहानपुर

दो शिफ्ट में सोशल डिस्टेंस के साथ होगी कक्षा 12वीं की परीक्षाए, देखे टाईम टेबल

– 9 से 15 जून तक होगी परीक्षाएं- एमपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल

बुरहानपुरMay 22, 2020 / 02:08 pm

Amiruddin Ahmad

Class 12th exams will be held with social distance in two shifts, see time table

Class 12th exams will be held with social distance in two shifts, see time table

बुरहानपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है।कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्थगित की गई परीक्षाएं 9 से 15 जून तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्याथिज़्यों को मुंह पर मास्क, कपड़ा लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। परीक्षा केंद्रों पर विद्याथिज़्यों की भीड़ न लगे इस लिए परीक्षाएं दो शिफ्ट में होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी सैय्यद अतिक अली ने बताया कि बोडज़् द्वारा हायर सेकंडरी सटिज़्फिकेट एवं हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिए गए है।ये परीक्षाएं 9 जून से प्रारंभ होकर 15 जून तक संचालित की जाएगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले के 5 हजार 813 विद्याथीज़् शामिल होंगे। बोडज़् परीक्षा के लिए 39 केंद्र तैयार हैं, 5 संवेदनशील केंद्र है। यहां पर प्राइवेट विद्याथिज़्यों की परीक्षा नियमित विद्याथिज़्यों के साथ आयोजित की जाएगी। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विद्याथिज़्यों को मुंह पर मास्क, कपड़ा लगाना अनिवायज़् होगा। बोर्ड की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होगी। पहली परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विद्याथिज़्यों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा के लिए छात्रों को तीन घंटो का समय दिया गया है। छात्र परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 :30 बजे तक पहुंच जाए। छात्रों को 8 :45 के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्र
परीक्षा के समय अपना एडमिट काडज़् जरूर लाना होगा।
ऐसा है परीक्षा टाइम टेबल
तिथि समय विषय
9 जून 9 से 12 बजे हायर मेथमेटिक्स
2 से 5 बजे भूगोल
10 जून 9 से 12 बजे बुक कीपिंग एंड अकॉउंटेंसी
2 से 5 बजे क्रॉप प्रोटेक्शन एंड हटिज़्कल्चर
11 जून 9 से 12 बजे बायोलॉजी
2 से 5 बजे अथज़्शास्त्र
12 जून 9 से 12 बजे व्यावसायिक अथज़्शास्त्र
2 से 5 बजे एनिमल हस्बेंड्री, पोल्ड्रीफमिंज़्ग
13 जून 9 से 12 बजे राजनीति शास्त्र
2 से 5 बजे शारीरिक रचना क्रिया.विज्ञान
15 जून 9 से 12 बजे केमिस्ट्री
2 से 5 बजे विज्ञान के तत्व, इतिहास

Home / Burhanpur / दो शिफ्ट में सोशल डिस्टेंस के साथ होगी कक्षा 12वीं की परीक्षाए, देखे टाईम टेबल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो