scriptसंवेदनशील केंद्रों पर रहा सीआरपीएफ का पहरा, कैमरों से रखी नजर | Patrika News
बुरहानपुर

संवेदनशील केंद्रों पर रहा सीआरपीएफ का पहरा, कैमरों से रखी नजर

कलेक्टर,एसपी ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

बुरहानपुरMay 14, 2024 / 10:11 pm

Amiruddin Ahmad

– कलेक्टर,एसपी ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
बुरहानपुर. लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान केंद्रों पर पुलिस की सख्त सुरक्षा रही। संवेदनशील केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स (सीआरपीएफ) की कंपनी को तैनात किया गया। सुबह से लेकर मतदान खत्म होने तक सेक्टर मोबाइल, पुलिस अफसरों ने निरीक्षण कर भीड़ को हटाया। वेब एवं सीसीटीवी कैमरों से भी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी गई।दिनभर केंद्रों पर होने वाले हर गतिविधियों पर अफसरों की नजर थी।
जिले में 116 मतदान केंद्र संवेदनशील होने से यहां पर सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय घेरा बनाया गया था। बुरहानपुर में 76 और नेपानगर में 40 संवेदनशील केंद्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर मतदान खत्म होने तक लगातार सायरन की आवाज के साथ अफसरों की गश्त जारी रही। जोनल अफसर व पुलिस विभाग के आला अफसर मतदान केंद्रों की निगरानी रख रहे थे। जिले में दो सशत्र बल की कंपनियों सहित तीसरी आंख (कैमरो) से भी संवेदनशील सहित अन्य मतदान केंद्रों पर भयमुक्त वातावरण मतदान कराया गया।

Hindi News/ Burhanpur / संवेदनशील केंद्रों पर रहा सीआरपीएफ का पहरा, कैमरों से रखी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो