scriptगोवंश की कार्रवाई करने गए पुलिस जवानों के साथ झूमाझटकी, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज | Junkies with police personnel who went to take action of cow dynasty, | Patrika News
बुरहानपुर

गोवंश की कार्रवाई करने गए पुलिस जवानों के साथ झूमाझटकी, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

– गुलमोहर मर्केट क्षेत्र की घटना

बुरहानपुरFeb 16, 2021 / 12:40 am

Amiruddin Ahmad

Junkies with police personnel who went to take action of cow dynasty, case registered against 10 people

,,Junkies with police personnel who went to take action of cow dynasty, case registered against 10 people

बुरहानपुर. गुलमोहर मर्केट में अवैध गोवंश परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करने गए पुलिस जवानों के साथ 10 लोगों ने झूमाझटकी कर मारपीट की गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद तीन गोवंश को जब्त कर दो प्रकरणों में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी गिरवरसिंह जलोदिया ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे प्रधान आरक्षक नईम खान, आरक्षक विक्रम चौहान को गोवंश परिवहन होने की सूचना मिलने पर जवान कार्रवाई करने गए थे। इस दौरान आरोपी शेख नदीम पिता हन्नू कुरैशी 22 वर्षीय, शेख जुबैर पिता हन्नू कुरैशी 25 वर्षीय और मोहसीन पिता मेहमूद 30 वर्षीय को तीन गोवंश के साथ पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करने पर परिवार की चार महिलाओं सहित परिवार के लोगों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी कर मारपीट शुरू कर दी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण
्रधान आरक्षक नईम खान की शिकायत पर आरोपी शेख नदीम पिता हन्नू कुरैशी 22 वर्षीय, शेख जुबैर पिता हन्नू करैशी 25 वर्षीय, मोहसीन पिता मोहमूद 30 वर्षीय, शेख तमीम पिता हन्नू कुरैशी, शेख पप्पू पिता हकीम, उमेर पिता शेख रफी सभी निवासी कसाईबाड़ा गुलमोहर मर्केट के खिलाफ धारा 353, 332,147 आइपीसी का मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया गया।

Home / Burhanpur / गोवंश की कार्रवाई करने गए पुलिस जवानों के साथ झूमाझटकी, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो