scriptबारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कामायनी रद्द, वाराणसी 4 घंटे लेट,यह ट्रेनें भी प्रभावित | Rain stopped the speed of trains, Kamayani canceled, Varanasi delayed | Patrika News
बुरहानपुर

बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कामायनी रद्द, वाराणसी 4 घंटे लेट,यह ट्रेनें भी प्रभावित

– मुंबई की भारी का असर

बुरहानपुरJul 26, 2021 / 10:34 pm

Amiruddin Ahmad

Rain stopped the speed of trains, Kamayani canceled, Varanasi delayed by 4 hours, these trains also affected

Rain stopped the speed of trains, Kamayani canceled, Varanasi delayed by 4 hours, these trains also affected

बुरहानपुर. मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। मुंबई- दिल्ली रेलवे रूट पर दौडऩे वाली गाडिय़ां रद्द होने के साथ ही 4 घंटे तक देरी से पहुंच रही है। रविवार बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर रूकने वाली कामायनी एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दिया, मुंबई वाराणसी एक्सप्रेस 4 घंटे और अन्य गाडिय़ां भी अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंची। स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार बारिश के चलते अप और डाउन दोनों तरफ की कुछ ट्रेनों का यातायात प्रभावित हो रहा है। महाराष्ट्र के मुंबई सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश होने से ट्रेनें देरी से पहुंच रही है।आंबरमाली स्टेशन पर पटरियां क्षतिग्रस्त होने के बाद गाडिय़ों को कम रफ्तार से निकाला जा रहा है।पिछले एक सप्ताह से लगातार रेल यातायात की रफ्तार कम देखने को मिल रही है।सेंट्रल रेलवे द्वारा कुछ गाडिय़ों को रद्द किया गया है, जिसमें बुरहानपुर में स्टॉपेज वाली कामायनी एक्सप्रेस भी शामिल है।जबकि अन्य गाडिय़ों अपने निर्धारित समय पर चल रही है।
यह ट्रेनें हो रही प्रभावित
बारिश के चलते 02618 मंगला सुपरफास्ट शनिवार को रद्द की गई। 01058 अमृतसर मुंबई एक्सप्रेस 44 मिनट, पंजाब मेल 20 मिनट, महानगरी एक्सप्रेस 30 मिनट, लोक मान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस 50 मिनट, 03202 लोकमान्य तिलक पटना एक्सप्रेस 20 मिनट, छत्रपति शिवराजी महाराज अमृतसर एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से पहुंची। मुंबई दिल्ली रूट पर दौडऩे वाली सुपरफास्ट सहित एक्सप्रेस गाडिय़ां भी देरी से स्टेशन पर पहुंच रही है।
बुरहानपुर. मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। मुंबई- दिल्ली रेलवे रूट पर दौडऩे वाली गाडिय़ां रद्द होने के साथ ही 4 घंटे तक देरी से पहुंच रही है। रविवार बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर रूकने वाली कामायनी एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दिया, मुंबई वाराणसी एक्सप्रेस 4 घंटे और अन्य गाडिय़ां भी अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंची। स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार बारिश के चलते अप और डाउन दोनों तरफ की कुछ ट्रेनों का यातायात प्रभावित हो रहा है। महाराष्ट्र के मुंबई सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश होने से ट्रेनें देरी से पहुंच रही है।आंबरमाली स्टेशन पर पटरियां क्षतिग्रस्त होने के बाद गाडिय़ों को कम रफ्तार से निकाला जा रहा है।पिछले एक सप्ताह से लगातार रेल यातायात की रफ्तार कम देखने को मिल रही है।सेंट्रल रेलवे द्वारा कुछ गाडिय़ों को रद्द किया गया है, जिसमें बुरहानपुर में स्टॉपेज वाली कामायनी एक्सप्रेस भी शामिल है।जबकि अन्य गाडिय़ों अपने निर्धारित समय पर चल रही है।
यह ट्रेनें हो रही प्रभावित
बारिश के चलते 02618 मंगला सुपरफास्ट शनिवार को रद्द की गई। 01058 अमृतसर मुंबई एक्सप्रेस 44 मिनट, पंजाब मेल 20 मिनट, महानगरी एक्सप्रेस 30 मिनट, लोक मान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस 50 मिनट, 03202 लोकमान्य तिलक पटना एक्सप्रेस 20 मिनट, छत्रपति शिवराजी महाराज अमृतसर एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से पहुंची। मुंबई दिल्ली रूट पर दौडऩे वाली सुपरफास्ट सहित एक्सप्रेस गाडिय़ां भी देरी से स्टेशन पर पहुंच रही है।

Home / Burhanpur / बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कामायनी रद्द, वाराणसी 4 घंटे लेट,यह ट्रेनें भी प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो