बुरहानपुर

अवैध पिस्टलें खरीदने बुरहानपुर आया वांटेड गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 10 पिस्टलें

अवैध पिस्टलें खरीदने बुरहानपुर आया वांटेड गिरफ्तार

बुरहानपुरApr 22, 2024 / 09:19 pm

Amiruddin Ahmad

बुरहानपुर. खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम पाचौरी में बनने वाले अवैध देशी पिस्टलों को वांटेड भी खरीद रहे है। सोमवार को खकनार पुलिस ने घेराबंदी कर मेरठ, दिल्ली का वांटेड अब्दुल कलाम को 10 अवैध देशी पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया। जबकि बेचने वाले दो आरोपी पुलिस देखकर फरार हो गए। पुलिस ने एक लाख 50 हजार की पिस्टल, 10 हजार का मोबाइल जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस अवैध पिस्टलों के निर्माण एवं बिक्री रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को खकनार पुलिस सूचना मिली थी कि खकनार में पुराने पेट्रोल पंप के पास तीन व्यक्ति खड़े हुए है, जिसमें दो पाचौरी के है और एक व्यक्ति के पास बैग है। पुलिस टीम घेराबंदी कर पकडऩे गई तो पुलिस को देख दो आरोपी बाइक से फरार हो गए। जबकि बैग लेकर खड़ा आरोपी अब्दुल कलाम पिता अब्दुल सलाम 26 वर्ष निवासी मेरठ हाल मुकाम करोलबाग दिल्ली भी भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर 10 पिस्टल मिली। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25(1-बी) के तहत केस दर्ज किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Burhanpur / अवैध पिस्टलें खरीदने बुरहानपुर आया वांटेड गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 10 पिस्टलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.