scriptघर या जेब में संभालकर न रखें 100 रुपए का नोट, आप पर पड़ सकता है भारी | 100 rupess old note can create problem, do not put at home | Patrika News
फाइनेंस

घर या जेब में संभालकर न रखें 100 रुपए का नोट, आप पर पड़ सकता है भारी

नए नोटों की छपाई न होने के कारण बैंक भी 100 रुपए के पुराने नोटों को आरबीआइ से बदलवा नहीं पा रहे हैं।

May 14, 2018 / 01:25 pm

Manoj Kumar

100 rs note
नई दिल्ली। 2016 में नोटबंदी के बाद परेशान हुए लोगों को अभी तक राहत नहीं मिल पा रही है। लोग अभी 1000 हजार और 500 रुपए के पुराने नोटों के संकट से उबरे नहीं हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने 200 और 2000 रुपए के नोटों को लेकर एक और मुसीबत खड़ी कर दी है। आरबीआइ ने कहा है कि 200 और 2000 रुपए के कटे-फटे, पुराने और गंदे नोट बैंकों में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। दरअसल इसके पीछे आरबीआइ ने नोट बदलने के नियमों का हवाला दिया है। नोट बदलने के मौजूदा नियमों के मुताबिक 5, 10, 20, 50, 100, 500, 100, अौर 10,000 रुपए के नोट ही बदले जा सकते हैं। लेकिन इससे बड़ी समस्या तो 100 रुपए के नोट खड़ी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें–

पब्लिक के लिए बुरी खबर, 200 आैर 2000 के नोटों को लेकर अब खड़ी हुर्इ ये समस्या

क्या है समस्या

मौजूदा समय में आरबीआइ की ओर से 50, 200 और 500 रुपए के नोट छापने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। नए नोट नहीं छपने के कारण बाजार में 100 रुपए के नोटों की किल्लत हो गई है। इसके अलावा बाजार में मौजूद 100 रुपए के नोट इतने पुराने हो गए हैं कि इनको एटीएम में रखना भी मुश्किल हो रहा है। 100 रुपए के यह नोट इतने पुराने हो गए हैं कि यह जरा सा खींचने पर ही फट जाते हैं। इस कारण बैंक भी इन नोटों को अपने पास नहीं रख रहे हैं। नए नोटों की छपाई न होने के कारण बैंक भी 100 रुपए के पुराने नोटों को आरबीआइ से बदलवा नहीं पा रहे हैं। एेसे में ये नोट चलन में हैं। एेसे में आपको सलाह दी जाती है कि 100 रुपए के नोटों को अधिक समय तक अपने पास न रखें नहीं तो इनके कटने-फटने से आपको नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें–

नीरव या माल्‍या नहीं ये हैं देश के सबसे बड़े कर्जदार

एेसे बढ़े 100 रुपए के पुराने नोट

2016 में नोटबंदी के बाद आरबीआइ ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। 2000 रुपए का नया नोट आने के बाद बाजार में इन नोटों को एक्सचेंज करने की समस्या खड़ी हो गई। 2000 रुपए के नोटों के एक्सचेंज न होने के कारण बैंकों पर छोटे नोट देने का दबाव बना। एेसे में बैंकों ने समस्या दूर करने के लिए पुराने, कटे-फटे और मटमैले नोटों की भी बाजार में उतार दिया। तभी से यह नोट प्रचलन में हैं। कटे-फटे और मटमैले होने के कारण यह नोट समस्या बन सकते हैं।

Home / Business / Finance / घर या जेब में संभालकर न रखें 100 रुपए का नोट, आप पर पड़ सकता है भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो